ग्राम सभा में योजनाओं का हुआ चयन

श्रीनगर : प्रखंड क्षेत्र के जगैली राज पंचायत में मंगलवार को ग्राम सभा का आयोजन किया गया. इस आम सभा में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण एवं जन प्रतिनिधि उपस्थित हुए. पंचायत के मुखिया इंदू देवी की अध्यक्षता में आयोजित ग्राम सभा में नये योजनाओं को चिह्नित कर वार्ड प्रतिनिधियों के समक्ष विचार-विमर्श कर योजनाओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2015 6:24 AM

श्रीनगर : प्रखंड क्षेत्र के जगैली राज पंचायत में मंगलवार को ग्राम सभा का आयोजन किया गया. इस आम सभा में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण एवं जन प्रतिनिधि उपस्थित हुए. पंचायत के मुखिया इंदू देवी की अध्यक्षता में आयोजित ग्राम सभा में नये योजनाओं को चिह्नित कर वार्ड प्रतिनिधियों के समक्ष विचार-विमर्श कर योजनाओं को क्रियान्वयन के लिए प्रस्ताव पारित किया गया.

14 वीं वित्त आयोग योजना के तहत 13 लाख 51 हजार 24 रुपया को पंचायत की योजना में खर्च करने हेतु आम लोगों के बीच प्रस्ताव रखा गया ताकि उक्त योजनाओं की राशि से पंचायत का विकास हो सके. मौके पर पंचायत सचिव विजय झा, इंदिरा आवास पर्यवेक्षक मृत्युंजय कुमार, वार्ड सदस्य गुलाबी ऋषि, खंतर ऋषि, साजिदा प्रवीण, बिलकेश के अलावा ग्रामीण हरिशंकर गोस्वामी, सहदेव कापड़ा, अखिलेश कुमार, हरिलाल ऋषि, दुर्गा नंद चौधरी, सिंदु ऋषि, पवन कुमार गोस्वामी, महिउद्दीन, मताउररहमान, खलिल, साबिर हुसैन, सिद नारायण झा, सुनील प्रसाद, राजू कुमार साह आदि लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version