एक दिन पहले प्रारंभ हो गयी नववर्ष के जश्न की तैयारी
एक दिन पहले प्रारंभ हो गयी नववर्ष के जश्न की तैयारी पेज 06मीरगंजत्रनववर्ष 2016 के आगमन के एक दिन पूर्व ही जश्न की तैयारी ग्रामीण इलाकों में भी प्रारंभ हो गयी. छोटे-छोटे बच्चे, स्कूली छात्र-छात्राएं सहित स्थानीय सभी घरों में नववर्ष में जश्न मनाने की तैयारी गुरुवार को जारी रही. मिठाई दुकान से लेकर चिकन […]
एक दिन पहले प्रारंभ हो गयी नववर्ष के जश्न की तैयारी पेज 06मीरगंजत्रनववर्ष 2016 के आगमन के एक दिन पूर्व ही जश्न की तैयारी ग्रामीण इलाकों में भी प्रारंभ हो गयी. छोटे-छोटे बच्चे, स्कूली छात्र-छात्राएं सहित स्थानीय सभी घरों में नववर्ष में जश्न मनाने की तैयारी गुरुवार को जारी रही. मिठाई दुकान से लेकर चिकन एवं मटन की दुकानों में भी नववर्ष की खरीदारी के लिए ऑर्डर बुक किये जा रहे थे. सर्वाधिक भीड़ चिकन और मटन की दुकान पर देखी गयी, जबकि दूध खरीदने वाले भी दुकानों में ऑर्डर देते देखे गये. डा भावना यादव मेमोरियल स्कूल में भी नववर्ष मनाने की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. विद्यालय के छात्र-छात्रा विद्यालय परिसर की सफाई, रंग-रोगन, नववर्ष बधाई संदेश आदि को कलात्मक रूप से विभिन्न तरीकों से दर्शाने में लगे रहे. विद्यालय में नववर्ष के मौके पर केक काटा जायेगा. केक का ऑर्डर एक दिन पहले ही दुकानदार को दे दिया गया है. फोटो:- 31 पूर्णिया 12परिचय:- नववर्ष की पूर्व संध्या पर विद्यालय में रंगोली बनाती छात्राएं