खेत में शिकार से मना किया तो किसान को मारा तीर
केनगर : शिकार खेलने निकले आदिवासियों के झुंड को मक्के के खेत में घुसने से रोकने पर एक व्यक्ति ने किसान की जांघ में तीर मार दिया. घटना चंपानगर ओपी क्षेत्र के हाट धनहरा- मोहम्मदपुर वार्ड संख्या 02 के कामास्थान बहियार की बतायी जाती है.वही घायल किसान स्थानीय नियाज खां का पुत्र मो असलम बताया […]
केनगर : शिकार खेलने निकले आदिवासियों के झुंड को मक्के के खेत में घुसने से रोकने पर एक व्यक्ति ने किसान की जांघ में तीर मार दिया. घटना चंपानगर ओपी क्षेत्र के हाट धनहरा- मोहम्मदपुर वार्ड संख्या 02 के कामास्थान बहियार की बतायी जाती है.वही घायल किसान स्थानीय नियाज खां का पुत्र मो असलम बताया जाता है.
जानकारी अनुसार घटना के बाद आदिवासियों का झुंड थाना क्षेत्र के मोगलाहा गांव की ओर भाग निकला.लेकिन ग्रामिणों ने झुंड के एक 10 वर्षीय बच्चे को पकड़ कर चंपानगर ओपी पुलिस के हवाले कर दिया.ओपीध्यक्ष चंदन कुमार ठाकुर ने घायल असलम को इलाज हेतु सदर अस्पताल भेज दिया है.