सड़क दुर्घटना में दो जख्मी
सड़क दुर्घटना में दो जख्मी बैसा. अमौर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पहरया गांव के समीप सफारी गाड़ी एवं बाइक की टक्कर में दो लोग जख्मी हो गये.जानकारी अनुसार सफारी गाड़ी पीएचसी पहरया की ओर जा रही थी.इसी क्रम में नशे में धुत्त एक साइकिल सवार व्यक्ति सड़क पर अचानक गाड़ी के सामने आ गया.साइकिल सवार को […]
सड़क दुर्घटना में दो जख्मी बैसा. अमौर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पहरया गांव के समीप सफारी गाड़ी एवं बाइक की टक्कर में दो लोग जख्मी हो गये.जानकारी अनुसार सफारी गाड़ी पीएचसी पहरया की ओर जा रही थी.इसी क्रम में नशे में धुत्त एक साइकिल सवार व्यक्ति सड़क पर अचानक गाड़ी के सामने आ गया.साइकिल सवार को बचाने के क्रम में सफारी चालक ने गाड़ी की दिशा बदली.इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही बाइक से टक्कर हो गयी.घटना में बाइक सवार मो नवेद व मो कलाम को गंभीर चोटें आयी.स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को उपचार के लिए पीएचसी लाया गया.जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.