नदी के कछारों पर मना पिकनिक
नदी के कछारों पर मना पिकनिक अमौर. नववर्ष के मौके पर अमौर प्रखंड क्षेत्र के परमान, दास, कनकई,बकरा एवं महानंदा नदी के कछार पर बड़ी संख्या में युवा एवं किशोर ग्रामीणों ने पिकनिक मनाया. दिन भर विभिन्न प्रकार के व्यंजनों को तैयार करने, खाने एवं जश्न मनाने का सिलसिला जारी रहा. बेलगछी, पलसा पुल, मछहटा, […]
नदी के कछारों पर मना पिकनिक अमौर. नववर्ष के मौके पर अमौर प्रखंड क्षेत्र के परमान, दास, कनकई,बकरा एवं महानंदा नदी के कछार पर बड़ी संख्या में युवा एवं किशोर ग्रामीणों ने पिकनिक मनाया. दिन भर विभिन्न प्रकार के व्यंजनों को तैयार करने, खाने एवं जश्न मनाने का सिलसिला जारी रहा. बेलगछी, पलसा पुल, मछहटा, बंगरा, रसोली घाट एवं खाड़ी महीन गांव आदि जगहों पर पिकनिक मनाने वालों का हुजूम देखा गया.