पूर्णिया : मधुबनी टीओपी क्षेत्र के शास्त्रीनगर स्थित एक बंद घर में चोरों ने घटना को अंजाम देकर कीमती कपड़े, बरतन व एक बाइक की चोरी की. घटना शुक्रवार की देर रात की बतायी जा रही है. चोरों ने घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ कर अंदर प्रवेश किया था. शनिवार की सुबह पड़ोसियों ने घर का ताला टूटा देख गृहस्वामी सरसी निवासी रामधारी सिंह को घटना की सूचना दी.
गृहस्वामी श्री सिंह शास्त्रीनगर पहुंच कर चोरी का जायजा लिया और पुलिस को सूचना दिया. गृहस्वामी ने बताया कि पलंग के बॉक्स में रखा कीमती कपड़े व बरतन सहित एक हीरो होंडा बाइक चोरों को हाथ लगा. उन्होंने चोरी हुए सामानों की कीमत 1.50 लाख से अधिक बतायी है. पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गयी है.
बंद घर में चोरी का असफल प्रयास : शास्त्रीनगर के संजीव कुमार झा के बंद घर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. परंतु चोरों को कोई खास सफलता हाथ नहीं लगी. इस संबंध में किराये पर रह रहे अधिवक्ता सुनील कुमार सिन्हा ने बताया कि 25 दिसंबर को वे परिवार के साथ मकान में रहने आये थे.
इससे पूर्व मकान के अंदर व बाहर साफ-सफाई की गयी थी. चोरों ने सीढ़ी घर में दिवाल के ईंटों को हटा कर अंदर प्रवेश किया. मकान मालिक के कमरे का सामान बिखरा पड़ा था. परंतु चोरों को कुछ खास हाथ नहीं लगा.