गुणवत्तापूर्ण शक्षिा हमारी जम्मिेवारी : पप्पू
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हमारी जिम्मेवारी : पप्पू -09 जनवरी से होगा आंदोलन का शंखनाद, 10 को चलाया जायेगा सदस्यता अभियान-23 जनवरी को सभी प्रमंडल मुख्यालयों में शिक्षकों का धरना———————पूर्णिया. सरकारी विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हमारी जिम्मेवारी है और हमें अपने दायित्वों का निर्वहन करना होगा. राष्ट्र की मुख्यधारा में शिक्षक शिक्षा का वाहक होता है और […]
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हमारी जिम्मेवारी : पप्पू -09 जनवरी से होगा आंदोलन का शंखनाद, 10 को चलाया जायेगा सदस्यता अभियान-23 जनवरी को सभी प्रमंडल मुख्यालयों में शिक्षकों का धरना———————पूर्णिया. सरकारी विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हमारी जिम्मेवारी है और हमें अपने दायित्वों का निर्वहन करना होगा. राष्ट्र की मुख्यधारा में शिक्षक शिक्षा का वाहक होता है और यही हमारा धर्म भी है. उक्त बातें बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू ने रविवार को कही. वे जिला मुख्यालय स्थित आरक्षी मध्य विद्यालय परिसर में आयोजित संघ के प्रमंडल स्तरीय बैठक को संबोधित कर रहे थे. प्रदेश अध्यक्ष श्री पप्पू ने कहा कि छात्र कच्ची मिट्टी की तरह हैं. नौनिहालों की भविष्य को संवारना तथा समाज को सही दिशा प्रदान करना शिक्षकों का दायित्व है. इसके लिए छात्र, अभिभावक व पदाधिकारियों के बीच समन्वय स्थापित करना होगा. उन्होंने कहा कि वेतनमान हमारे संघर्ष का नतीजा है. सेवा शर्त के लिए गठित कमेटी का भी तीन माह का कार्यकाल पूर्ण हो चुका है. उन्होंने सेवा शर्त शीघ्र लागू करने तथा वंचित शिक्षकों का भी शीघ्र वेतन निर्धारण करने की मांग की. कहा कि 09 जनवरी से इसके लिए सभी जिला मुख्यालय में प्रदर्शन के माध्यम से आंदोलन का शंखनाद किया जायेगा.10 जनवरी को सदस्यता अभियान की शुरुआत की जायेगी.वहीं 23 जनवरी को सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर सभी प्रमंडल मुख्यालय में धरना तथा बजट सत्र के दौरान विधानसभा घेराव किया जायेगा.वहीं प्रदेश उपाध्यक्ष सह कोषाध्यक्ष अनवार करीम ने भी अपने विचार रखे.मौके पर पूर्णिया जिलाध्यक्ष पवन कुमार जायसवाल, अररिया जिलाध्यक्ष राजेंद्र कुमार, कटिहार जिलाध्यक्ष साजन कुमार दास, किशनगंज जिलाध्यक्ष रागीबुर रहमान सहित घनानंद मंडल, अबरार आलम, गणेश यादव, राजा राम पासवान आदि मौजूद थे. फोटो:- 03 पूर्णिया 02परिचय:- मंचासीन प्रदेश अध्यक्ष व अन्य