पूर्णिया: महिला की गला दबा कर हत्याकसबा के राधानगर गांव की घटनापहले बेरहमी से की पिटाई फोटो:- 03 पूर्णिया 04परिचय:- विलाप करते परिजनप्रतिनिध, कसबाकसबा थाना क्षेत्र के बरेटा पंचायत के वार्ड नं-6 के राधानगर गांव में एक महिला की पहले बेरहमी से पिटाई की और फिर गला दबा कर हत्या कर दी गयी. मौके पर पहुंचे कसबा थाना अध्यक्ष विजय यादव, सअनि विजेन्द्र यादव, जय राम पासवान ने पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पति काम से गये थे पटनाघटना के संदर्भ में बताया जाता है कि राधानगर गांव के राजू राम की 26 वर्षीया पत्नी ममता देवी घर में शनिवार की रात अपने तीनों पुत्र के साथ अकेली सोयी हुई थी और पति काम से पटना गया था. मध्य रात्रि में अज्ञात लोगों ने अकेली पाकर ममता को घर से खींच कर बेरहमी से पिटाई की और उसके बाद गला दबा कर उसकी हत्या कर दी. हत्या कर शव को घर के चापाकल के पास फेंक दिया. पुत्र ने सुबह दादा व चाचा को दी सूचनारविवार की अहले सुबह जब ममता के 6 वर्षीय पुत्र अमित कुमार की आंख खुली तो मां का शव चापाकल के पास देखा. उसने इसकी सूचना अपने दादा जीवछ राम व चाचा पप्पू को दी. उसके बाद मामले की सूचना स्थानीय लोगों को दी गयी. मौत की खबर पूरे गांव में जंगल की आग की तरह फैल गयी. घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही है. वहीं कसबा थाना अध्यक्ष विजय यादव ने बताया कि मामले का अनुसंधान किया जा रहा है. शीघ्र ही हत्यारोपी को गिरफ्तार किया जायेगा. इधर ममता के पति राजू राम भी मौत की खबर पाकर पहुंच गये हैं.
BREAKING NEWS
पूर्णिया: महिला की गला दबा कर हत्या
पूर्णिया: महिला की गला दबा कर हत्याकसबा के राधानगर गांव की घटनापहले बेरहमी से की पिटाई फोटो:- 03 पूर्णिया 04परिचय:- विलाप करते परिजनप्रतिनिध, कसबाकसबा थाना क्षेत्र के बरेटा पंचायत के वार्ड नं-6 के राधानगर गांव में एक महिला की पहले बेरहमी से पिटाई की और फिर गला दबा कर हत्या कर दी गयी. मौके पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement