पंचायत सचिव की मनमानी, नहीं बंटा नियोजन पत्र

पंचायत सचिव की मनमानी, नहीं बंटा नियोजन पत्र श्रीनगर. उर्दू शिक्षक नियोजन पत्र प्रखंड क्षेत्र के कई पंचायतों में पंचायत नियोजन इकाई द्वारा नहीं भेजा जा सका है. खोखा दक्षिण, खोखा उत्तर में कुल 10 उर्दू शिक्षकों को नियोजन पत्र डाक के माध्यम से 28 दिसंबर को ही भेजना था.लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2016 7:41 PM

पंचायत सचिव की मनमानी, नहीं बंटा नियोजन पत्र श्रीनगर. उर्दू शिक्षक नियोजन पत्र प्रखंड क्षेत्र के कई पंचायतों में पंचायत नियोजन इकाई द्वारा नहीं भेजा जा सका है. खोखा दक्षिण, खोखा उत्तर में कुल 10 उर्दू शिक्षकों को नियोजन पत्र डाक के माध्यम से 28 दिसंबर को ही भेजना था.लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बावजूद नियोजन इकाई की मनमानी के कारण नियोजन प्रक्रिया बाधित है.पंचायत सचिव अभय कुमार मेहता ने बताया कि वह अभी पंचायत के अन्य कार्यों में व्यस्त हैं, जिसके कारण पत्र भेजने को लेकर नियोजन इकाई में सहमति नहीं बन पासी है. वहीं मुखिया सुनीता रानी व सालेहा खातून ने बताया कि यह जिम्मेदारी पंचायत सचिव की थी.इस बाबत बेहतर जानकारी भी पंचायत सचिव ही दे सकते हैं.उर्दू शिक्षक के लिए नामित कुछ अभ्यर्थियों ने बताया कि यहां पंचायत सचिव मनमानी करते हैं.अभ्यर्थियों ने बताया कि नियोजन पत्र निर्गत तिथि से लेकर मात्र एक माह का समय शिक्षक पद पर छात्राओं को प्रतिनियुक्त हो जाना है.लेकिन एक सप्ताह का समय बीत चुका है और नियोजन पत्र को लेकर भी नियोजन इकाई उदासीन बनी हुई है.ऐसे में योगदान करने में अभ्यर्थियों की परेशानी और भी अधिक बढ़ सकती है.

Next Article

Exit mobile version