प्रखंड अध्यक्ष के नर्विाचन पर बधाई
प्रखंड अध्यक्ष के निर्वाचन पर बधाई धमदाहा. संदीप कुमार यादव राजद के प्रखंड अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं. उनके निर्वाचन पर राजद कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है. अधिवक्ता रनौज कुमार सिंह हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि श्री यादव के प्रखंड अध्यक्ष बनने से संगठन को नयी धार मिलेगी. बधाई देने वाले में रमण कुमार ठाकुर, […]
प्रखंड अध्यक्ष के निर्वाचन पर बधाई धमदाहा. संदीप कुमार यादव राजद के प्रखंड अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं. उनके निर्वाचन पर राजद कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है. अधिवक्ता रनौज कुमार सिंह हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि श्री यादव के प्रखंड अध्यक्ष बनने से संगठन को नयी धार मिलेगी. बधाई देने वाले में रमण कुमार ठाकुर, दीपक हाजारी, सिक्कू कुमार यादव, विजय कुमार यादव, रणविजय ठाकुर, पूर्व समिति सदस्य अभिनंदन कुमार , पूर्व उपप्रमुख वालो यादव, रणधीर रजा, संतोष यादव, विकास कुमार यादव आदि शामिल हैं.