पूर्णिया: एक महिला पर डायन का आरोप लगा कर गांव के दबंगों ने उसकी जम कर पिटाई कर दी और उसे गांव छोड़ कर चले जाने का आदेश दिया है. गांव से नहीं जाने पर जान से मारने की धमकी भी दी गयी है. पीड़ित महिला लीला देवी सरसी थाना क्षेत्र के मलनिया गांव की निवासी है. गुरुवार को जनता दरबार में लीला देवी उसके पति मोहन मंडल ने एसपी से जान माल के सुरक्षा की गुहार लगायी.
एसपी को दिये गये आवेदन में उसी गांव के बौधी मंडल, मनोज मंडल, गुलो मंडल, गरमू मंडल आदि पर घर घुस कर मारपीट करने और गांव छोड़ कर चले जाने की धमकी का आरोप लगाया गया है. इस संबंध में पीड़िता के पति मोहन मंडल ने कहा कि गांव में उसकी थोड़ी सी जमीन है जहां वह खेती बारी करते हैं परंतु अधिकांश समय मजदूरी करके जीवन-यापन करते हैं. उन्होंने कहा कि उक्त लोग गांव में दबंगता दिखाते हैं, जिससे उनका कोई साथ नहीं देता. उसकी पत्नी को बार-बार डायन कह कर प्रताड़ित किया जाता है. उन्होंने संबंधित मामले को केश सरसी थाना द्वारा नहीं लेने का आरोप भी लगाया. इधर, एसपी ने कहा कि मामले की जांच करवायी जायेगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.