मुखिया व सचिव पर मनमानी का आरोप

मुखिया व सचिव पर मनमानी का आरोप श्रीनगर. राज जगेली पंचायत के दस वार्ड सदस्यों ने ग्राम सभा करने में मुखिया एवं पंचायत सचिव पर मनमानी करने का आरोप लगाया है. वार्ड सदस्यों ने श्रीनगर बीडीओ को आवेदन दिया है. वार्ड सदस्यों का आरोप है कि ग्राम सभा या वार्ड सभा की बैठकों में उन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2016 6:45 PM

मुखिया व सचिव पर मनमानी का आरोप श्रीनगर. राज जगेली पंचायत के दस वार्ड सदस्यों ने ग्राम सभा करने में मुखिया एवं पंचायत सचिव पर मनमानी करने का आरोप लगाया है. वार्ड सदस्यों ने श्रीनगर बीडीओ को आवेदन दिया है. वार्ड सदस्यों का आरोप है कि ग्राम सभा या वार्ड सभा की बैठकों में उन लोगों को पूछा नहीं जाता है और तरजीह भी नहीं दी जाती है. मुखिया इंदू देवी एवं पंचायत सचिव विजय झा की मिलीभगत से मनमानी की जाती है. आवेदन में वार्ड सदस्यों ने आरोप लगाया है कि योजनाओं के चयन में मनमानी किया जाता है. आवेदन देने वाले में उपमुखिया विष्णुदेव महतो, वार्ड संख्या 4 के वार्ड सदस्य जाहिद, वार्ड 03 के असफाक, वार्ड 13 के हंसा देवी, 12 के बबीता देवी, 11 के चंदा देवी, 15 के सबीब जर्रा, वार्ड 05 के कासिम, वार्ड 02 के टुनटुन यादव एवं वार्ड 08 के रूकमणि देवी का नाम शामिल है. वार्ड सदस्यों ने कहा है कि 29 दिसंबर के ग्राम सभा की सूचना उनलोगों को नहीं दी गयी. वार्ड सदस्यों ने पुन: ग्राम सभा करने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version