स्ट्रीट लाइट खराब रोशनी नहीं

स्ट्रीट लाइट खराब रोशनी नहीं धमदाहा. प्रखंड मुख्यालय स्थित सड़कों के किनारे लगे स्ट्रीट लाइट महज शोभा की वस्तु बन कर रह गयी है. जिससे लोगों को सड़कों पर अंधेरे में चलने की विवशता है. रोशनी के प्रबंध के लिए लाखों की राशि का वारा-न्यारा हुआ किंतु लोगों को अब तक स्ट्रीट लाइट की रोशनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2016 6:45 PM

स्ट्रीट लाइट खराब रोशनी नहीं धमदाहा. प्रखंड मुख्यालय स्थित सड़कों के किनारे लगे स्ट्रीट लाइट महज शोभा की वस्तु बन कर रह गयी है. जिससे लोगों को सड़कों पर अंधेरे में चलने की विवशता है. रोशनी के प्रबंध के लिए लाखों की राशि का वारा-न्यारा हुआ किंतु लोगों को अब तक स्ट्रीट लाइट की रोशनी नसीब नहीं हुई. गौरतलब है कि उक्त स्ट्रीट लगने के एक माह बाद से ही जिसे मरम्मत कराने की अब तक कोई व्यवस्था नहीं की गयी. आये दिन बढ़ते आपराधिक एवं चोरी जैसी घटनाओं के मद्देनजर भाजपा के कार्यकर्ताओं में मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह, झुन्नू सिंह, बोनी सिंह, अरुण चौधरी, विकास चौधरी, धीरेंद्र झा, विभाष चंद्र मिश्र, आनंद कुमार सिंह, मिंकु सिंह आदि ने प्रशासन एवं जिला पदाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए स्ट्रीट लाइट को शीघ्र ही ठीक कराने की मांग की जिससे आपराधिक एवं चोरी जैसी घटनाओं पर अंकुश लग सके. फोटो: 4 पूर्णिया 15परिचय-बंद पड़ा स्ट्रीट लाइट

Next Article

Exit mobile version