कुलपति मनोनीत होने पर हर्ष व्यक्त
कुलपति मनोनीत होने पर हर्ष व्यक्त श्रीनगर. कसबा निवासी डा लीलाचंद साहा को वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा का कुलपति मनोनीत किये जाने पर स्थानीय लोगों में हर्ष व्याप्त है. जानकारी अनुसार डा लीलाचंद साहा का जन्म 1955 में कसबा नगर में हुआ. डा साहा 1978 से 2013 तक भागलपुर विश्वविद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद […]
कुलपति मनोनीत होने पर हर्ष व्यक्त श्रीनगर. कसबा निवासी डा लीलाचंद साहा को वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा का कुलपति मनोनीत किये जाने पर स्थानीय लोगों में हर्ष व्याप्त है. जानकारी अनुसार डा लीलाचंद साहा का जन्म 1955 में कसबा नगर में हुआ. डा साहा 1978 से 2013 तक भागलपुर विश्वविद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत रहे. खुशी व्याप्त करने वालों में श्रीपति कुमार गुप्ता, अशोक कुमार साहा, डा बीपी साहा, शिवानंद गुप्ता, दिलीप प्रसाद साहा, डा ओपी साहा, डा अनिल कुमार गुप्ता, अरुण कुमार मांझी, किशोर कुमार पोद्दार, दिलीप कुमार गुप्ता, शंकर आलोक, निहित कुमार, मोदी साहा, सुरेश चंद्र साहा, अजीत साहा, विनोद कुमार लाठ, महेश लाल साहा, रंजीत कुमार, सांसद प्रतिनिधि विपिन कुमार, डा ए नसर, सदानंद सुमन आदि शामिल हैं.