चार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

चार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज रूपौली. थाना क्षेत्र के मैंनी यादव टोला में हुयी नववर्ष की रात अगलगी की घटना में पुलिस ने पीडित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है. इसमें पीड़ित के रिश्तेदार ने चार लोगों को नामजद किया है. थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि कांड संख्या 3/2016 के तहत मामला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2016 8:27 PM

चार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज रूपौली. थाना क्षेत्र के मैंनी यादव टोला में हुयी नववर्ष की रात अगलगी की घटना में पुलिस ने पीडित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है. इसमें पीड़ित के रिश्तेदार ने चार लोगों को नामजद किया है. थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि कांड संख्या 3/2016 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. घटना के बारे में अगलगी से पीडित मैंनी यादवटोला निवासी रवींद्र कुमार यादव के साला श्यामकिशोर प्रियदर्शी ने थाना में आवेदन देते हुए कहा है कि पहली जनवरी की रात लगभग 11 बजे बुलबुल देवी पति मनोरंजन यादव, वकील यादव अनिल यादव निवासी मैंनी टोला एवं अरविंद यादव पिता शिवनंदन यादव निवासी लादुगढ, जानकीनगर ने चार-पांच अज्ञात व्यक्तियों के साथ मिलकर उनके बहनोई रवींद्र यादव का घर जला दिया, जिससे उनके बहनोई के बंद घर में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया है.

Next Article

Exit mobile version