15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी स्कूलों में पढ़ाई की जगह होती है खानापूर्ति : विधायक

सरकारी स्कूलों में पढ़ाई की जगह होती है खानापूर्ति : विधायक बायसी. प्रखंड अंतर्गत गांधर पंचायत के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय अमीरगंज का उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी मंसूर आलम ने दीप प्रज्वलित कर किया. मंच संचालन बीआरपी महबूब आलम ने किया. जिला शिक्षा पदाधिकारी मंसूर आलम ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय के […]

सरकारी स्कूलों में पढ़ाई की जगह होती है खानापूर्ति : विधायक बायसी. प्रखंड अंतर्गत गांधर पंचायत के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय अमीरगंज का उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी मंसूर आलम ने दीप प्रज्वलित कर किया. मंच संचालन बीआरपी महबूब आलम ने किया. जिला शिक्षा पदाधिकारी मंसूर आलम ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय के प्रति बच्चों के माता-पिता की भी जिम्मेवारी होती है. बच्चों को हर हाल में प्रतिदिन विद्यालय भेजा जाना चाहिए. मौके पर मौजूद विधायक हाजी अब्दुस सुबहान ने कहा कि बिना तालिम के जिंदगी अधूरी है. का कोई भी चीज हासिल नहीं होता है. आज तालीम के लिए 56 इंच का सीना नहीं बल्कि 6 इंच का दिमाग की जरूरत है. कहा कि लोगों को कार्यक्रम आयोजन के लिए चंदा मांगने की बजाय स्कूल भवन और जमीन के लिए ऐसी कोशिश करनी चाहिए. विधायक ने कहा कि यहां के लोग अब बेटियों को पढ़ाने में ज्यादा ध्यान दे रहे हैं और बेटों को कमाने के लिए दिल्ली-पंजाब भेजते हैं. एक दिन ऐसा आयेगा कि पढ़ी लिखी लड़की अनपढ़ लड़के से शादी नहीं करेंगे. इसलिए बेटों को भी पढ़ाने की जरूरत है. कहा कि इस विद्यालय में यदि 40 डिसमिल जमीन उपलब्ध हो गया तो इसे प्लस टू बनाया जायेगा ताकि यहां के बच्चे प्लस टू करने के बाद जो चरैया में डिग्री कॉलेज बन रही है वहां पढ़ सके. कहा कि सरकारी स्कूलों में पढ़ाई बिल्कुल नहीं होती है वहां सिर्फ खानापूर्ति होती है. यही कारण है कि आज प्राइवेट स्कूलों की संख्या बढ़ती जा रही है. स्थानीय मुखिया परवेज आलम ने कहा कि विद्यालय के विकास में स्थानीय लोगों का भरपूर सहयोग रहेगा. उद्घाटन के मौके पर बीआरपी श्रवण कुमार बोसाक, सीआरसीसी तरूण कुमार यादव, मसहुद अजहर, शिक्षक कमर आलम एवं सिकंदर पासवान ने भी अपनी अपनी बातों को रखा. मौके पर डीपीइओ नसीबुल्लाह, बीइओ भगवान झा, मुखिया संघ अध्यक्ष जावेद इकबाल, शहजाद, धर्मेंद्र पांडे, मोइव आलम एवं इंतसार हुसैन आदि मौजूद थे. फोटो:- 05 पूर्णिया 22 एवं 23परिचय:- 22- विद्यालय के उद्घान समारोह में विधायक व अन्य 23- विद्यालय में उपस्थित लोग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें