मांगों के समर्थन में खेमस ने दिया धरना1111

मांगों के समर्थन में खेमस ने दिया धरना1111पूर्णिया. अखिल भारतीय खेत मजदूर सभा(खेमस) की जिला इकाई की ओर से राज्यव्यापी न्याय अभियान के तहत जिला मुख्यालय पर मंगलवार को एकदिवसीय धरना दिया गया. धरना की शुरुआत से पहले कम्युनिष्ट नेता एबी वर्द्धन के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया. धरना की अध्यक्षता चंद्रकिशोर शर्मा ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2016 8:59 PM

मांगों के समर्थन में खेमस ने दिया धरना1111पूर्णिया. अखिल भारतीय खेत मजदूर सभा(खेमस) की जिला इकाई की ओर से राज्यव्यापी न्याय अभियान के तहत जिला मुख्यालय पर मंगलवार को एकदिवसीय धरना दिया गया. धरना की शुरुआत से पहले कम्युनिष्ट नेता एबी वर्द्धन के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया. धरना की अध्यक्षता चंद्रकिशोर शर्मा ने किया. धरना के मुख्य वक्ता भाकपा माले के जिला सचिव पंकज कुमार सिंह ने कहा कि गरीबों की आवाज बुलंद करने वाले माले नेताओं और कार्यकर्ताओं को झूठे मुकदमे में फंसाया जा रहा है. जबकि जनसंहार करने वालों को कोर्ट से रिहा किया जा रहा है. श्री सिंह ने कहा कि हत्या, लूट और अपहरण से आम लोग परेशान हैं. गरीबों की योजना लूट की भेंट चढ़ रहा है. उन्होंने अपने अधिकार, सुरक्षा और सम्मान के लिए संगठित होकर आगे बढ़ने की आवश्यकता जतायी. वहीं खेमस के जिला सचिव चतुरी पासवान, इस्लामउद्दीन, ललन सिंह आदि ने भी सभा को संबोधित किया. धरना में 07 प्रस्ताव पारित किये गये. जिसमें उदय यादव हत्याकांड के आरोपों की गिरफ्तारी, दवा विक्रेता संघ के साथ बातचीत, पंचायत चुनाव दलगत आधार पर कराने, पंचायत को सभी अधिकार प्रदान करने, आलू उत्पादक किसानों को क्षति का मुआवजा देने की मांग की गयी. इसके अलावा जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम एक विभिन्न मांगों से संबंधित आवेदन भी सौंपा गया. धरना में बिंदेश्वरी शर्मा, नित्यानंद ऋषिदेव, विजय कुमार, राजकुमार सिन्हा, संजय चौहान, यमुना मुर्मू आदि मौजूद थे. फोटो:- 05 पूर्णिया 16परिचय:- धरना में उपस्थित खेमस के नेता

Next Article

Exit mobile version