बिजली चोरी को लेकर 07 के विरुद्ध प्राथमिकी
बिजली चोरी को लेकर 07 के विरुद्ध प्राथमिकी पूर्णिया त्र बायसी प्रखंड के 07 विद्युत उपभोक्ताओं के विरुद्ध बिजली चोरी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. बिजली चोरी के सभी आरोपी बायसी प्रखंड के पहरिया निवासी बताये जाते हैं. जानकारी देते विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता रमेंद्र कुमार ने बताया कि सभी अनैतिक […]
बिजली चोरी को लेकर 07 के विरुद्ध प्राथमिकी पूर्णिया त्र बायसी प्रखंड के 07 विद्युत उपभोक्ताओं के विरुद्ध बिजली चोरी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. बिजली चोरी के सभी आरोपी बायसी प्रखंड के पहरिया निवासी बताये जाते हैं. जानकारी देते विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता रमेंद्र कुमार ने बताया कि सभी अनैतिक रूप से बिजली का उपयोग करते पाये गये. सभी को जुर्माना भी किया गया है. मो अब्दुल कलाम, मो हबदुल, मुसरत, शबनम खातून, अहमद रजा व गुलाम रब्बानी को 2936 रुपये का जुर्माना किया गया है. वहीं मो मुनाजिर को 4895 रुपये का जुर्माना किया गया है. सभी के विरुद्ध विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.