जर्जर पुल के सहारे होता है आवागमन बैसा. प्रखंड क्षेत्र की कनफलिया पंचायत के लोग जर्जर पुल के सहारे आवागमन को मजबूर हैं. वर्षों पूर्व पलसबाड़ी धार पर बना पुल जीर्ण-शिर्ण अवस्था में है, वहीं जनप्रतिनिधि से लेकर प्रशासन तक इस ओर उदासीन बना हुआ है. प्रशासनिक बेरुखी झेल रहे स्थानीय लोग किसी प्रकार इस जर्जर पुल के सहारे आवागमन के लिए मजबूर हैं. गौरतलब है कि इस पुल के सहारे पंचायत के पलसबाड़ी, बौलान, अभयपुर आदि गांव के लगभग 15 हजार से अधिक की आबादी का आवागमन होता है. इन गांव के लोगों को प्रखंड मुख्यालय से लेकर अस्पताल व बाजार जाने के लिए उक्त पुल ही आवागमन का एकमात्र जरिया है. ग्रामीणों की मानें तो पुल पर सफर के समय जान का खतरा रहता है, लेकिन कोई अन्य मार्ग नहीं होने के कारण जान जोखिम में डाल कर सफर करना मजबूरी बन चुकी है. ग्रामीणों द्वारा समस्याओं के बाबत कई बार अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधि तक गुहार लगायी गयी. लेकिन नतीजा अब तक सिफर ही रहा है. पलसबाड़ी निवासी मो जहांगीर बताते हैं कि सफर के समय किसी भी वक्त पुल के ध्वस्त हो जाने का खतरा बना रहता है. इस बाबत कई बार अधिकारियों के समक्ष गुहार लगायी गयी, लेकिन सभी इस ओर उदासीन बने हुए हैं. वही मो हसनेन के अनुसार पुल जर्जर होने के कारण सबसे अधिक परेशानी किसानों को झेलनी पड़ती है. बाजार से बीज लाने और तैयार फसल को बाजार तक ले जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. व्यापारी भी पुल की स्थिति को देख गांव में आने से कतराते हैं और बिचौलिये औने-पौने भाव पर किसानों की फसल खरीद ले जाते हैं. पंचायत के मुखिया तबीबुरर्हमान के अनुसार पंचायत में कई प्रकार की समस्याएं हैं, जिसमें पेयजल और सड़क मुख्य है. समस्याओं के बाबत कई बार अधिकारियों के समक्ष अपील की गयी. लेकिन अधिकारियों की उदासीनता के कारण पुल की मरम्मती नहीं करायी जा सकी. उन्होंने प्रशासन से शीघ्र पुल मरम्मती कार्य पूर्ण कराने की मांग की. फोटो: 6 पूर्णिया 6परिचय-जर्जर पुल
जर्जर पुल के सहारे होता है आवागमन
जर्जर पुल के सहारे होता है आवागमन बैसा. प्रखंड क्षेत्र की कनफलिया पंचायत के लोग जर्जर पुल के सहारे आवागमन को मजबूर हैं. वर्षों पूर्व पलसबाड़ी धार पर बना पुल जीर्ण-शिर्ण अवस्था में है, वहीं जनप्रतिनिधि से लेकर प्रशासन तक इस ओर उदासीन बना हुआ है. प्रशासनिक बेरुखी झेल रहे स्थानीय लोग किसी प्रकार इस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement