ट्रैफिक पुलिस से बाइक सवार की हाथापाई

ट्रैफिक पुलिस से बाइक सवार की हाथापाई पूर्णिया. बुधवार की दोपहर आरएन साह चौक स्थित ट्रैफिक पोस्ट की ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड के जवान वीरेंद्र पंडित के साथ बाइक सवार दो युवकों ने हाथापाई की. दोनों युवक ने जवान का गला दबाने की कोशिश किया. श्री पंडित के अनुसार जब उक्त जवान ने बगैर सिगनल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2016 7:48 PM

ट्रैफिक पुलिस से बाइक सवार की हाथापाई पूर्णिया. बुधवार की दोपहर आरएन साह चौक स्थित ट्रैफिक पोस्ट की ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड के जवान वीरेंद्र पंडित के साथ बाइक सवार दो युवकों ने हाथापाई की. दोनों युवक ने जवान का गला दबाने की कोशिश किया. श्री पंडित के अनुसार जब उक्त जवान ने बगैर सिगनल सड़क पार कर रहे बाइक सवार को रोका तो वह आक्रोशित हो उठा. आक्रोशित बाइक सवार ने ट्रैफिक पोस्ट पर चढ़ कर पुलिस का कालर पकड़ा और गरदन दबाया. जवान ने ट्रैफिक प्रभारी रवीश रंजन को मामले की शिकायत की. श्री रंजन ने बाइक चालक शिवनगर निवासी धर्मेंद्र झा व उसके साथ सवार मित्र आशीष कुमार के विरुद्ध केहाट थाना में आवेदन देकर कार्रवाई का निवेदन किया है. फोटो:- 06 पूर्णिया 18परिचय:- आरोपी युवकों से यातायात प्रभारी रविश रंजन पूछताछ करते

Next Article

Exit mobile version