पेंशनर समाज के स्थापना दिवस पर समारोह
पेंशनर समाज के स्थापना दिवस पर समारोह कसबा. सामुदायिक भवन में बिहार पेंशनर समाज कसबा का 10 वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया. संतोष कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि सह विधायक आफाक आलम ने किया. इसके उपरांत विधायक श्री आलम, अध्यक्ष श्री गुप्ता एवं सचिव भोला प्रसाद साह […]
पेंशनर समाज के स्थापना दिवस पर समारोह कसबा. सामुदायिक भवन में बिहार पेंशनर समाज कसबा का 10 वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया. संतोष कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि सह विधायक आफाक आलम ने किया. इसके उपरांत विधायक श्री आलम, अध्यक्ष श्री गुप्ता एवं सचिव भोला प्रसाद साह ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. मौके पर विधायक ने पेंशनरों को नये साल की बधाई देते उनके स्वस्थ जीवन की कामना की. उन्होंने पेंशनरों को हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया. समारोह के दौरान विशिष्ट अतिथि जिला सभापति वीरेंद्र प्रसाद सिंह, जिला सचिव भुवनेश्वर सिंह, कोषाध्यक्ष योगेंद्र नाथ साह आदि ने भी अपने विचार रखे. समारोह में गत 15 वर्षों से पेंशन प्राप्त करने वाले सदस्यों को संगठन की ओर से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र प्रसाद साह ने किया. मौके पर उप सभापति शांतिलता आर्या, विजय राय चौधरी, संयुक्त सचिव हरिलाल मांझी, महेश चंद्र मंडल, कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न मांझी, रामकृष्ण प्रसाद साह, जगदीश प्रसाद शर्मा, इंदिरा देवी, सुशीला देवी, निर्मला देवी आदि मौजूद थे. फोटो: 6 पूर्णिया 21परिचय-कार्यक्रम की शुरुआत करते विधायक आफाक आलम एवं अन्य