प्रखंड वासियों के साथ हो रहा है भेदभाव : बमबम
प्रखंड वासियों के साथ हो रहा है भेदभाव : बमबम – रेल परिचालन और महाविद्यालय स्थापना की मांग को लेकर दिया धरना- 27 जनवरी से किया आमरण अनशन का ऐलानश्रीनगर. संपूर्ण अभियान मोनिटरिंग कमेटी एवं मजदूर क्रांति संघ के तत्वाधान में बुधवार को को-ऑपरेटिव बाजार में बमबम साह के नेतृत्व व संजय सिन्हा की अध्यक्षता […]
प्रखंड वासियों के साथ हो रहा है भेदभाव : बमबम – रेल परिचालन और महाविद्यालय स्थापना की मांग को लेकर दिया धरना- 27 जनवरी से किया आमरण अनशन का ऐलानश्रीनगर. संपूर्ण अभियान मोनिटरिंग कमेटी एवं मजदूर क्रांति संघ के तत्वाधान में बुधवार को को-ऑपरेटिव बाजार में बमबम साह के नेतृत्व व संजय सिन्हा की अध्यक्षता में धरना प्रदर्शन किया गया. मौके पर श्री साह ने कहा कि आजादी के 68 वर्ष बाद भी प्रखंड में रेल परिचालन को लेकर ठोस पहल नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है. वही प्रखंड क्षेत्र में एक भी डिग्री महाविद्यालय नहीं रहने के कारण गरीब छात्र-छात्रों की उच्च शिक्षा प्रभावित हो रही है. कहा कि प्रखंड क्षेत्र के 90 फीसदी लोग कृषि पर निर्भर हैं और उनके साथ भेदभाव की नीति अपनायी जा रही है. देश में सभी को समानता का अधिकार है और इसके तहत प्रखंड वासियों को भी समानता का अधिकार मिलना चाहिए. उन्होंने कसबा को जंक्शन बनाते हुए कसबा से मोहनी मिर्जाबाड़ी, गेरूआ, गढ़िया बलुआ, जगैली, श्रीनगर, सिंघिया, रानीगंज होते हुए सुपौल तक रेल सेवा शुरू करने की मांग की. साथ ही डिग्री कॉलेज की घोषणा भी यथाशीघ्र करने की मांग की. श्री साह ने कहा कि 27 जनवरी से संघ के तत्वावधान में आमरण अनशन किया जायेगा. जिसकी सूचना अनुमंडल पदाधिकारी, जिलाधिकारी, रेल महाप्रबंधक मालीगांव, पूर्णिया सांसद संतोष कुशवाहा, विधायक आफाक आलम, अररिया सांसद मो तसलीमुद्दीन, सुपौल सांसद रंजीत रंजन, मधेपुरा सांसद पप्पू यादव, शिवसेना सांसद संजय राउत, के अलावा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, रेलमंत्री, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र के माध्यम से दे दी गयी है. धरना के उपरांत संघ के प्रतिनिधिमंडल द्वारा मांगों के बाबत जिलाधिकारी के नाम बीडीओ को ज्ञापन सौंपा गया. इस अवसर पर वकील मंडल, बबलू शर्मा, त्रिलोक साह, संजय मेहता, रामचरित्र मेहता, रंजीत मंडल, संतोष कुमार, प्रदीप पासवान, श्रवण, सोहन मंडल, रामस्वरूप मंडल, सिकंदर पासवान, विनोद महतो, राधाकांत कामती आदि मौजूद थे. फोटो : 6 पूर्णिया 20परिचय-धरना देते मॉनिटरिंग कमेटी एवं मजदूर क्रांति संघ के कार्यकर्ता