एसडीएम ने कुष्ठ रोगियों के बीच बांटे कंबल

एसडीएम ने कुष्ठ रोगियों के बीच बांटे कंबल बनमनखी. नगर पंचायत स्थित वार्ड नं 12 में रेलवे ढाला के पास झुग्गी झोपड़ी में बसे कुष्ठ रोगियों के बीच अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार ने मंगलवार की शाम कंबल का वितरण किया. मानवता के इस अनुष्ठान में अपने हाथों बेबस, मजलूम और लाचार इनसानों को कंबल बांट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2016 8:20 PM

एसडीएम ने कुष्ठ रोगियों के बीच बांटे कंबल बनमनखी. नगर पंचायत स्थित वार्ड नं 12 में रेलवे ढाला के पास झुग्गी झोपड़ी में बसे कुष्ठ रोगियों के बीच अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार ने मंगलवार की शाम कंबल का वितरण किया. मानवता के इस अनुष्ठान में अपने हाथों बेबस, मजलूम और लाचार इनसानों को कंबल बांट कर अनुमंडल पदाधिकारी श्री कुमार ने आदर्श प्रस्तुत किया है. शाम करीब छह बजे रेलवे ढाला के पास बसे इस बस्ती में पहुंच कर श्री कुमार ने अपने हाथों से कंबल बांटे. कंबल वितरण कार्यक्रम के तहत 16 लाभुकों को कंबल उपलब्ध कराया गया जिनमें मंगल मंडल, जतमूल, डोमी पासवान, पवन ऋषिदेव, सरीता देवी, मंजूला देवी, अंकित पटेल, सुदामा देवी, पनिया देवी, निर्धन ऋषिदेव, गोनर राम, विनोद ऋषिदेव, सावित्री देवी, उमेश ऋषि एवं मीणा देवी का नाम शामिल है. इस मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी संजय कुमार,नगर पंचायत अध्यक्ष संजना देवी, वार्ड आयुक्त 15 बिरेंद्र प्रसाद सिंह, वार्ड 13 ठाकुर रंजीत सिंह एवं नरेश यादव उपस्थित थे. फोटो: 6 पूर्णिया 22परिचय-कंबल देते अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार

Next Article

Exit mobile version