सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल वद्यिुत कार्यपालक अभियंता से मिला

सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल विद्युत कार्यपालक अभियंता से मिला पूर्णिया. विद्युत विभाग से संबंधित समस्याओं को लेकर बुधवार को सर्वदलीय शिष्टमंडल विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता से मिला और उन्हें 10 सूत्री मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में मीटर की सही रीडिंग और उसके आधार पर विपत्र, समस्या का समाधान किये बिना लाइन नहीं काटने, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2016 8:20 PM

सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल विद्युत कार्यपालक अभियंता से मिला पूर्णिया. विद्युत विभाग से संबंधित समस्याओं को लेकर बुधवार को सर्वदलीय शिष्टमंडल विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता से मिला और उन्हें 10 सूत्री मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में मीटर की सही रीडिंग और उसके आधार पर विपत्र, समस्या का समाधान किये बिना लाइन नहीं काटने, 5000 से अधिक के बकायेदारों का बिजली कनेक्शन काटने पर रोक लगाने आदि की मांगें शामिल हैं. शिष्टमंडल से बातचीत में कार्यपालक अभियंता रमेंद्र कुमार ने आश्वासन दिया कि मांगों के बाबत जांच-पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. श्री कुमार ने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या में सीधे उनसे संपर्क किया जा सकता है. शिष्टमंडल में मर्चेंट एसोसिएशन के महामंत्री दिनकर स्नेही, भाजपा जिला प्रवक्ता दिलीप कुमार दीपक, भाजपा उद्योग मंच के अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह, माकपा जिला महासचिव सुनील कुमार सिंह, प्रदेश जदयू महासचिव टुनटुन आलम, कांग्रेस जिला महासचिव गौतम वर्मा, शैलेंद्र कुमार सिंह आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version