7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न सड़क जाम, न होगी लोगों की भीड़

पूर्णिया : न सड़क जाम होगा, न कोई भीड़ होगी, शहर संवरेगा और मुश्किलें दूर होंगी. लेकिन थोड़ा सब्र करना होगा अर्थात 2017 तक का इंतजार नगरवासियों को करना होगा. अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो 2017 तक बदल जायेगी शहर की सूरत. दरअसल नगर निगम ने शहर को व्यवस्थित करने संवारने और बीच शहर […]

पूर्णिया : न सड़क जाम होगा, न कोई भीड़ होगी, शहर संवरेगा और मुश्किलें दूर होंगी. लेकिन थोड़ा सब्र करना होगा अर्थात 2017 तक का इंतजार नगरवासियों को करना होगा. अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो 2017 तक बदल जायेगी शहर की सूरत. दरअसल नगर निगम ने शहर को व्यवस्थित करने संवारने और बीच शहर में जाम की स्थिति को समाप्त करने की दिशा में एक ड्रीम प्रोजेक्ट वर्षों पहले तैयार कर लिया था, जिस पर लगभग काम भी प्रारंभ हो गया है.

इस ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल लगभग सभी योजनाओं पर कवायद शुरू है. जिसमें शहर के बीच से बस स्टैंड को मरंगा में स्थापित करना, सड़कों का चौड़ीकरण, सड़कों के साथ ही नालों का निर्माण, शहर की मुख्य सड़क एवं शहर के साथ गुजरने वाली स्टेट हाइवे पर एलइडी लाइट की व्यवस्था तथा शहर में आने वाली सड़कों के लिंक, सड़क से हाइवे को जोड़ने का काम आदि शामिल है. इस दिशा में निगम ने लगभग सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली है, बल्कि कई जगहों पर कार्य भी प्रारंभ हो चुका है. उक्त जानकारी नगर निगम आयुक्त सुरेश चौधरी ने देते हुए बताया कि अगले वर्ष 2017 तक शहर का नजारा बदल जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें