शक्षिा को बढ़ावा देना प्राथमिकता : विधायक

शिक्षा को बढ़ावा देना प्राथमिकता : विधायक डगरूआ. क्षेत्र में शैक्षणिक व्यवस्था को सुदृढ़ करना एवं हर घर तक इसकी रोशनी पहुंचाना ही प्राथमिकता होगी. ये बातें बायसी के विधायक सह पंचायती राज कमेटी के सभापति हाजी अब्दुस सुबहान ने कही. श्री सुबहान बुधवार को सौरा जाबर स्थित मदरसा में बच्चों एवं अभिभावकों को संबोधित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2016 6:35 PM

शिक्षा को बढ़ावा देना प्राथमिकता : विधायक डगरूआ. क्षेत्र में शैक्षणिक व्यवस्था को सुदृढ़ करना एवं हर घर तक इसकी रोशनी पहुंचाना ही प्राथमिकता होगी. ये बातें बायसी के विधायक सह पंचायती राज कमेटी के सभापति हाजी अब्दुस सुबहान ने कही. श्री सुबहान बुधवार को सौरा जाबर स्थित मदरसा में बच्चों एवं अभिभावकों को संबोधित कर रहे थे.उन्होंने बीते विधानसभा चुनाव में साथ देने के लिए जनता को धन्यवाद दिया. उन्होंने मदरसा जाबर में बच्चों की तालीम एवं मदरसा के आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने पर बल देते हुए कहा कि जिस प्रकार सड़क, बिजली एवं स्वच्छ पानी मुहैया करवाना सरकार की प्राथमिकता है. ठीक उसी प्रकार बुनियादी जरूरतों में शिक्षा को प्रभावी तरीके से संचालित करना भी आवश्यक है. उन्होंने अभिभावकों को हर हाल में अपने बच्चों को तालीम देने की अपील की. विधायक ने जाबर मदरसा में कई आयामों में अव्वल आनेवाले बच्चों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया. मौके पर सम्स तबरेज आलम, मुखिया कमालउद्दीन, एहतेशाम उर्फ बाबू सहित मदरसा के शिक्षक व छात्र-छात्रा मौजूद थे.फोटो: 7 पूर्णिया 13परिचय-छात्रा को पुरस्कृत करते विधायक अब्दुस सुबहान एवं अन्य

Next Article

Exit mobile version