बिहार : केंद्रीय मंत्री के OSD के घर में चोरी
पूर्णिया : बिहार में बेखौफ अपराधियों ने केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के ओएसडीकेघरको ही इस बार निशाना बना लिया है. सहरसा सदर क्षेत्रके पॉलिटेक्निक रोड स्थित प्रोफेसर कॉलोनी में बुधवार रातकेंद्रीयमंत्री के ओएसडी नितेश कुमार झा के घरपर अपराधियों ने धावा बोलादियाऔर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. जानकारी के मुताबिक नितेश कुमार झा के […]
पूर्णिया : बिहार में बेखौफ अपराधियों ने केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के ओएसडीकेघरको ही इस बार निशाना बना लिया है. सहरसा सदर क्षेत्रके पॉलिटेक्निक रोड स्थित प्रोफेसर कॉलोनी में बुधवार रातकेंद्रीयमंत्री के ओएसडी नितेश कुमार झा के घरपर अपराधियों ने धावा बोलादियाऔर चोरी की वारदात को अंजाम दिया.
जानकारी के मुताबिक नितेश कुमार झा के पिता प्रोफेसर नवीन चंद्र झा दिल्ली गये हुए हैं. मौके का फायदा उठाते हुएअपराधीघर के अंदर प्रवेश कर गये.चोरों ने पूरे घरकीतलाशी ली और अपने साथ जेवरवनकदीलेकर फरार हो गये. प्रोफेसर नवीन चंद्र झा के वापस होने के बाद ही पता चल पाएगा कि घर से क्या-क्या चोरी हुई है. गौर हो कि नितेश कुमार झा 2002 बैच के उतराखंड कैडर के आईएएस अधिकारी है. उन्हें पिछले साल जुलाई में गृहमंत्री का ओएसडी पद पर नियुक्त किया गया था.