कंप्यूटर इंस्टीट्यूट में सरेशाम डकैती
पूर्णिया : रामबाग स्थित सहयोग नर्सिंग होम के निकट एक कंप्यूटर इंस्टीच्यूट में तीन नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर डकैती की घटना को अंजाम दिया. यह घटना गुरुवार शाम 05:30 की बतायी जाती है. अपराधियों ने 07 लैपटॉप, 02 प्रिंटर, 03 एटीएम कार्ड सहित 23 हजार नकद अपने साथ लेता चला गया. इस […]
पूर्णिया : रामबाग स्थित सहयोग नर्सिंग होम के निकट एक कंप्यूटर इंस्टीच्यूट में तीन नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर डकैती की घटना को अंजाम दिया. यह घटना गुरुवार शाम 05:30 की बतायी जाती है. अपराधियों ने 07 लैपटॉप, 02 प्रिंटर, 03 एटीएम कार्ड सहित 23 हजार नकद अपने साथ लेता चला गया.
इस दौरान इंस्टीच्यूट के निदेशक वीरेंद्र कुमार शर्मा अकेले थे. अपराधियों ने पिस्टल के बट से उसकी पिटाई की और एक कमरे में उन्हें ले जाकर मफलर व कंप्यूटर के माउस के तार से हाथ-पैर बांध दिया. इस दौरान अपराधियों ने उन्हें शोर नहीं करने की धमकी देते हुए उनके जेब में रखा पर्स से नकद 23 हजार रुपये निकाल लिया.
अपराधियों के चले जाने के बाद वे किसी प्रकार कोशिश कर अपने को बंधन मुक्त किया और सदर थाना पुलिस को घटना की सूचना दी. निदेशक श्री शर्मा ने बताया कि वे रामबाग के ब्रह्मस्थान के निकट रहते हैं और वर्ष 2011 से किराये के मकान में शर्मा एजुकेशन के नाम से कंप्यूटर इंस्टीच्यूट चला रहे हैं.
उन्होंने बताया कि उनके हाथ की कलाई की घड़ी भी अपराधियों ने ले लिया. गौरतलब है कि सदर थाना क्षेत्र में हाल के दिनों में अपराधियों के हौंसले बुलंद रहे हैं. इससे पूर्व गुलाबबाग मंडी के चावल व्यवसायी के यहां 01 दिसंबर की रात 30 लाख की डकैती हुई थी. सूचना पर सदर पुलिस पहुंच कर घटना का जायजा लिया. थानाध्यक्ष प्रशांत भारद्वाज ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.