लॉज व झोपड़ी में चल रही पैथोलॉजी

पूर्णिया : शहर में अवैध पैथोलॉजी का काला कारोबार का धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है. अब तो यह धंधा घरों,लॉज एवं झोपड़ी झुग्गी से चलाया जा रहा है. जिसे ऑटो चालक,रिक्सा चालक,चाय -भूजा बेचने वाले चला रहे हैं. जहां इन पैथोलॉजी में बिना जांच किये ही रिपोर्ट मरीजों को सौप दी जाती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2016 1:17 AM

पूर्णिया : शहर में अवैध पैथोलॉजी का काला कारोबार का धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है. अब तो यह धंधा घरों,लॉज एवं झोपड़ी झुग्गी से चलाया जा रहा है. जिसे ऑटो चालक,रिक्सा चालक,चाय -भूजा बेचने वाले चला रहे हैं. जहां इन पैथोलॉजी में बिना जांच किये ही रिपोर्ट मरीजों को सौप दी जाती है. हद तो तब हो जाती है,जब मरीजों के शरीर से रक्त भी निचोड़ कर बाजारों में जरूरतमंदों को बेच दिया जाता है.

घरों से संचालित हो रहा है यह कारोबार : लाइन बाजार में पैथोलॉजी का काला कारोबार अब कुटीर उद्योग का रुप ले लिया है. नतीजतन शार्ट कट में रुपये कमाने के लालच में लोग अपने घरों एवं लॉजों में कमरा ले कर इस धंधे को चला रहे है. जहां जांच के नाम पर सैंपल तो लिया जाता है. किंतु जांच की रिपोर्ट बिना सैंपलों को जांच किये ही मरीजों को सौंप दिया जाता है. इन्हीं रिपोर्ट के आधार पर डॉक्टर मरीजों को दवा भी लिख कर इलाज शुरु कर देता है. ऐसे में मरीजों स्वास्थ्य लाभ होने की संभावना तो कम रहते ही हैं. गलत इलाज के कारण मरीजों के जान पर भी बन आती है.
कई सेंटरों को करते हैं संचालित : नकली तो नकली असली पैथोलॉजी सेंटर के संचालक भी शहर में पांच -छह जगहों पर अतिरिक्त जांच घर खोल रखा है. यहां भी जांच के नाम पर सैंपल संग्रह किया जाता है. किंतु सैंपलों को पानी में बहा कर अनुमानित रिपोर्ट मरीजों को दे दिया जाता है. एक सरकारी डॉक्टर सदर अस्पताल में भी पैथोलॉजी संभालने के बाद शहर में कलक्शन सेंटर के नाम पर आधा दर्जन के आस पास पैथोलॉजी सेंटर चलाते हैं. इन पैथोलॉजी सेंटरों के रिपोर्ट की सत्यता क्या होगी. यह तो ऊपर वाला ही बता सकता है.

Next Article

Exit mobile version