पावरग्रिड के लेखापाल ने लगायी फांसी
पूर्णिया : बायपास रोड स्थित पावरग्रिड के लेखापाल ने सीलिंग फैन से लटक कर जान दे दी. मृतक अरुण कुमार दास 2010 से ग्रिड में लेखापाल के पद पर कार्यरत थे. शुक्रवार की सुबह ग्रिड परिसर स्थित उनके क्वार्टर नंबर 35 में उनकी लाश सीलिंग फैन से लटकी हुई मिली. इस घटना का खुलासा तब […]
पूर्णिया : बायपास रोड स्थित पावरग्रिड के लेखापाल ने सीलिंग फैन से लटक कर जान दे दी. मृतक अरुण कुमार दास 2010 से ग्रिड में लेखापाल के पद पर कार्यरत थे. शुक्रवार की सुबह ग्रिड परिसर स्थित उनके क्वार्टर नंबर 35 में उनकी लाश सीलिंग फैन से लटकी हुई मिली. इस घटना का खुलासा तब हुआ जब उनके घर काम करनेवाली महिला पहुंची और आवाज देने के बावजूद दरवाजा नहीं खुला. उसके बाद उक्त महिला ने आसपास के क्वार्टर में रह रहे कर्मियों को इसकी जानकारी दी.
इस दौरान कई कर्मचारी लेखापाल के आवास पर पहुंचे और दस्तक देने के बाद दरवाजा नहीं खुलने पर लोगों ने बलपूर्वक दरवाजे को खोला. अंदर फंदे से लाश लटक रही थी. घटना की सूचना मिलते ही मरंगा पुलिस ने सदल बल पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. लेखापाल के आत्महत्या के कारण का अब तक पता नहीं चल पाया है.
पांच वर्ष पूर्व हुई थी शादी
पावरग्रिड के जेई बीडी सिंह, विपिन कुमार सिंह व वाहन चालक बसंत कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि मृतक लेखापाल की पांच वर्ष पूर्व शादी हुई थी. उसे एक तीन वर्ष का पुत्र भी है. उनका पैतृक आवास झारखंड के धनबाद स्थित भभुरी डी है. बताया कि 10 दिन पूर्व उनकी पत्नी बच्चे के साथ अपने मायका पटना गयी हुई थी.
पावरग्रिड में वे करीब छह वर्ष से लेखापाल के पद पर नौकरी कर रहे थे. ग्रिड कर्मियों ने बताया कि मृतक शांत स्वभाव के थे और उन्हें किसी नशे की लत भी नहीं थी. लोगों ने स्पष्ट रूप से कहा कि उनका पत्नी के साथ बेहतर संबंध था. लेखापाल के आत्महत्या को लेकर ग्रिड के कर्मी भी पशोपेश में है. मृतक की पत्नी को घटना की सूचना दे दी गयी है. थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.