अगलगी में एक घर जल कर राख

अगलगी में एक घर जल कर राख पूर्णिया. शनिवार की संध्या कोसी कॉलोनी स्थित एक घर में लगी आग से सभी सामान जल कर राख हो गया. सूचना मिलते ही अग्निशमन का दमकल पहुंचा, परंतु तब तक सब कुछ जल चुका था. आग कैसे लगी, इस बारे में घर वालों को कोई जानकारी नहीं है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2016 7:40 PM

अगलगी में एक घर जल कर राख पूर्णिया. शनिवार की संध्या कोसी कॉलोनी स्थित एक घर में लगी आग से सभी सामान जल कर राख हो गया. सूचना मिलते ही अग्निशमन का दमकल पहुंचा, परंतु तब तक सब कुछ जल चुका था. आग कैसे लगी, इस बारे में घर वालों को कोई जानकारी नहीं है. पीड़ित गृहस्वामी सुनील कुमार शहर के एक पेट्रोल पंप पर कर्मी है. वह अपने छोटे भाई अनिल कुमार व परिवार के साथ वर्षों से रह रहा था. उनके पिता स्व विजेंद्र ठाकुर सिंचाई विभाग में कर्मी थे. श्री ठाकुर ने बताया कि घर में रखा सभी सामान, बैंक पासबुक, मोबाइल, टीवी, अलमीरा व जेवर आदि आग में जल गया है. उन्होंने अगलगी में हुई क्षति लाखों में बताया है. घटना से घर की महिलाओं का रो-रो कर बुरा हाल है. स्थानीय लोगों ने बताया कि घर में रखे गैस सिलिंडर से रिसाव के कारण आग लगी है. मौके पर केहाट थाना की पुलिस ने पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. फोटो:-09 पूर्णिया 30परिचय:- अगलगी में जला सामान

Next Article

Exit mobile version