सड़क हादसों में दो की मौत, एक घायल
पूर्णिया : अलग-अलग सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी. जबकि एक व्यक्ति की हालत गंभीर बतायी जाती है, जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. इस घटना के एक मृतक की पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शहर के […]
पूर्णिया : अलग-अलग सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी. जबकि एक व्यक्ति की हालत गंभीर बतायी जाती है, जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. इस घटना के एक मृतक की पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
शहर के लाइन बाजार स्थित मां पंचा देवी स्टोन अस्पताल के पास शनिवार की शाम लाइन बाजार से खुश्की बाग जा रहा एक ऑटो डिवाइडर से टकरा कर पलट गया. जिसमें एक व्यक्ति की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. जबकि इस घटना में शहर के नया टोला निवासी शिक्षक जय चंद पासवान गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग से ऑटो से सदर अस्पताल पहुंचाया गया. उसका इलाज चल रहा है. समाचार लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पायी थी.
दूसरी घटना बायसी थाना क्षेत्र के हिजला गांव के पास की है. जहां एन एच 31 पर सड़क पार करने के क्रम में एक तेज रफ्तार दसचकिया ट्रक ने महिला को कुचल दिया. ग्रामीणों के सहयोग से महिला को तुरंत बायसी पीएचसी पहुंचाया गया, जहां महिला की हालत गंभीर देखते हुए तुरंत सदर अस्पताल में भरती कराया गया. महिला हिजला निवासी स्व मोहिद्दीन की पत्नी शाहेदा है, उसकी मौत इलाज के दौरान सदर अस्पताल में हो गयी.