सद्भाव बिगाड़ने की नहीं मिलेगी किसी को इजाजत: डीआइजी
सद्भाव बिगाड़ने की नहीं मिलेगी किसी को इजाजत: डीआइजी पूर्णिया. कानून-व्यवस्था बनाये रखना पुलिस की जिम्मेवारी होती है. कुछ लोग व्यक्तिगत स्वार्थ की पूर्ति के लिए सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश से बाज नहीं आते हैं. व्यक्ति कोई भी हो, सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने की इजाजत नहीं दी जायेगी और ऐसे लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई […]
सद्भाव बिगाड़ने की नहीं मिलेगी किसी को इजाजत: डीआइजी पूर्णिया. कानून-व्यवस्था बनाये रखना पुलिस की जिम्मेवारी होती है. कुछ लोग व्यक्तिगत स्वार्थ की पूर्ति के लिए सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश से बाज नहीं आते हैं. व्यक्ति कोई भी हो, सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने की इजाजत नहीं दी जायेगी और ऐसे लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उक्त बातें कोसी प्रमंडल के डीआइजी सह पूर्णिया प्रमंडल के प्रभारी डीआइजी नागेंद्र प्रसाद सिंह ने रविवार को प्रभात खबर से खास बातचीत में कही. वे रविवार को पूर्णिया प्रक्षेत्र का डीआइजी का प्रभार ग्रहण करने डीआइजी कार्यालय आये थे. गौरतलब है कि 31 दिसंबर 2015 को प्रमंडलीय डीआइजी आरएन सिंह सेवानिवृत्त हो गये और फिलहाल डीआइजी का पद रिक्त है. डीआइजी श्री सिंह ने कहा कि बायसी हो या रूपौली, कानून का राज स्थापित रहेगा. कहा कि जैसी कि उन्हें जानकारी मिली है, बायसी में असामाजिक तत्वों ने व्यक्तिगत वजहों से थाना को निशाना बनाया. स्थिति पूरी तरह नियंत्रित है और वह काला अध्याय अब समाप्त हो चुका है. लेकिन घटना के जिम्मेवार लोगों के विरुद्ध कार्रवाई अवश्य होगी. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कोसी और पूर्णिया प्रमंडल से सटा नेपाल का क्षेत्र है, जहां मधेशी आंदोलन जारी है. बिहार पुलिस पूरी तरह चौकस है और सीमावर्ती क्षेत्र में एसएसबी तैनात है, लिहाजा किसी प्रकार की चिंता की कोई बात नहीं है. हाल के दिनों में कटिहार जिले में आपराधिक घटनाओं में वृद्धि से जुड़े सवाल के जवाब में श्री सिंह ने कहा कि भौगोलिक रूप से कटिहार जिला दुरूह है और उसकी सीमाएं बंगाल को भी छूती है. बंगाल के अपराधी भी उस इलाके में सक्रिय हैं. हाल ही में दरभंगा प्रक्षेत्र के आइजी अमित जैन कटिहार का दौरा कर चुके हैं. उम्मीद है कि सब कुछ आगे सामान्य रहेगा. फोटो:- 10 पूर्णिया 08परिचय:- डीआइजी एनपी सिंह