पूर्णिया से मुरलीगंज तक होगा सुपर हाइवे का नर्मिाण : सांसद

पूर्णिया से मुरलीगंज तक होगा सुपर हाइवे का निर्माण : सांसद केनगर. पूर्णिया-सहरसा एनएच 107 को मुरलीगंज तक सुपर हाइवे बनाया जायेगा. इस कार्य में साढ़े पांच सौ करोड़ की लागत आयेगी. उक्त बातें सांसद संतोष कुशवाहा ने प्रखंड के बनभाग चूनापुर पंचायत के मध्य विद्यालय बनभाग उत्तर के परिसर में रविवार को आयोजित जन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2016 6:43 PM

पूर्णिया से मुरलीगंज तक होगा सुपर हाइवे का निर्माण : सांसद केनगर. पूर्णिया-सहरसा एनएच 107 को मुरलीगंज तक सुपर हाइवे बनाया जायेगा. इस कार्य में साढ़े पांच सौ करोड़ की लागत आयेगी. उक्त बातें सांसद संतोष कुशवाहा ने प्रखंड के बनभाग चूनापुर पंचायत के मध्य विद्यालय बनभाग उत्तर के परिसर में रविवार को आयोजित जन संवाद सभा में कही. सांसद श्री कुशवाहा ने कहा कि पूर्णिया को विकास के उच्च शिखर पर पहुंचाने के लिए वे दृढ़ संकल्पित हैं. नीतीश सरकार सूबे को विकास के जिस समृद्ध मुकाम पर ले जाना चाहती है, उसमें केंद्र सरकार खलल पैदा कर रही है. सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार ने प्रदेश को दी जाने वाली तमाम योजनाओं में कटौती कर दी है. सांसद ने केंद्र सरकार पर बिहार के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया. सांसद श्री कुशवाहा ने बनभाग चूनापुर पंचायत में सांसद निधि से कार्य कराये जाने की घोषणा की और स्थानीय लोगों को यह जिम्मेवारी सौंपी कि कौन सा काम कराया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि मध्य विद्यालय बनभाग उत्तर के सामने जल निकासी नाला का निर्माण कराया जायेगा. विद्यालय परिसर में होने वाले जल जमाव की समस्या को मनरेगा योजना से मिट्टी भरवा कर दूर किया जायेगा. उन्होंने बनभाग कब्रिस्तान होकर मिस्त्री टोला जानेवाली कच्ची सड़क के अविलंब निर्माण कराने का भरोसा दिया. सांसद ने कहा कि प्रति वर्ष उनकी निधि में कार्य योजनाओं के लिए पांच करोड़ की राशि आती है, जिसे वे सभी छह विधानसभा में बराबर भाग में खर्च कर विकास का काम करते रहते हैं. उन्होंने स्थायी बिजली आपूर्ति बहाल कराने का भी आश्वासन दिया. सभा को बीस सूत्री अध्यक्ष सुनील कुमार मेहता, आरजेडी प्रखंड अध्यक्ष मुर्तजा आलम, पूर्व प्रखंड प्रमुख मंजूर बेग, इमतियाज गुल, फिरोज आलम, मुर्तजा आलम, मोहम्मद आलम,शफीक आलम, बोबीराज एवं शमशाद आलम आदि ने संबोधित किया. मंच संचालन केनगर सांसद प्रतिनिधि मोहम्मद नोमान ने किया. इसके बाद सांसद काझा चौक, अमरपुर, कामास्थान, बैगना(टू), भूड़ी, ककड़जान महेश्वर राय टोला मजरा, बखड़ीकोल, हाजी साहब पूरब टोला, अजमल मुखिया टोला और कामाख्या स्थान में आयोजित जनसभा में शामिल हुए और लोगों की समस्याएं सुनी. फोटो:- 10 पूर्णिया 09 एवं 10परिचय:-09- सभा को संबोधित करते सांसद एवं अन्य10- कार्यक्रम में उपस्थित लोग

Next Article

Exit mobile version