लगान में बढ़ोतरी से किसानों की बढ़ी परेशानी

लगान में बढ़ोतरी से किसानों की बढ़ी परेशानी श्रीनगर. प्रखंड में राजस्व वसूली में वर्ष दर वर्ष बढ़ोतरी से किसान परेशान हैं. जिससे किसानों में कोहराम मचा हुआ है. लगान वसूली में बढ़ोतरी किये जाने से किसानों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ बढ़ गया है. किसान शैलेंद्र, कुरबान, नुनु राय ने बताया कि पिछले तीन वर्षों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2016 6:43 PM

लगान में बढ़ोतरी से किसानों की बढ़ी परेशानी श्रीनगर. प्रखंड में राजस्व वसूली में वर्ष दर वर्ष बढ़ोतरी से किसान परेशान हैं. जिससे किसानों में कोहराम मचा हुआ है. लगान वसूली में बढ़ोतरी किये जाने से किसानों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ बढ़ गया है. किसान शैलेंद्र, कुरबान, नुनु राय ने बताया कि पिछले तीन वर्षों में इस वर्ष राजस्व शुल्क अधिक लिया जा रहा है. उक्त किसानों ने बताया कि 2012-13 में राजस्व शुल्क 20 से 30 प्रत्येक हेक्टेयर लिया जाता था. इसी तरह लगान रसीद में जो खाके बने हैं उसमें चार तरह के शुल्क लेने का प्रावधान है जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, रोड, कुल मिला कर 40 से 50 रुपया खर्च बैठता था . परंतु 14 एवं 15 के लगान रसीद में खजाने में और अधिक बढ़ोतरी हो गयी . जो प्रत्येक एकड़ में 70 से 75 रुपया तक राजस्व किसानों को चुकाना पड़ रहा है. बताया गया है कि लगान रसीद के अलावा चार तरह का शुल्क लिया जाता है. उक्त किसानों का मानना है कि ऐसे में किसानों की आर्थिक स्थिति दिन प्रतिदिन खराब हो रही है. राजस्व विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राजस्व खजाने में प्रतिवर्ष लगान में बढ़ोतरी राशि जमा करने का लक्ष्य आ रहा है . इसलिए राजस्व खजाना बढ़ना स्वाभाविक है. कहते हैं सीओवर्ष 14-15 में राजस्व खजाने का देय लक्ष्य 23 लाख 77 हजार 209 रुपया था, जिसे चालू वित्तीय वर्ष 15 व 16 में बढ़ा कर राजस्व का देय लक्ष्य 32 लाख 64 हजार 565 कर दिया गया है. इसलिए लगान रसीद में राशि की बढ़ोतरी हुई है. शंभु प्रकाश, सीओ, श्रीनगर

Next Article

Exit mobile version