जनता दरबार में सात मामलों का नष्पिादन
जनता दरबार में सात मामलों का निष्पादन बीकोठी. थानाध्यक्ष शिवशरण साह की अध्यक्षता में थाना परिसर में शनिवार को आयोजित जनता दरबार में सात मामलों का निष्पादन हुआ. दरबार में कुल 12 वाद का आवेदन प्राप्त हुआ था. जनता दरबार के दौरान अंचलाधिकारी निशांत कुमार ने फरियादियों की शिकायत गंभीरता से सुनी. इसके उपरांत दोनों […]
जनता दरबार में सात मामलों का निष्पादन बीकोठी. थानाध्यक्ष शिवशरण साह की अध्यक्षता में थाना परिसर में शनिवार को आयोजित जनता दरबार में सात मामलों का निष्पादन हुआ. दरबार में कुल 12 वाद का आवेदन प्राप्त हुआ था. जनता दरबार के दौरान अंचलाधिकारी निशांत कुमार ने फरियादियों की शिकायत गंभीरता से सुनी. इसके उपरांत दोनों पक्षों की सहमति से वादों का निष्पादन किया गया. शेष मामलों के निष्पादन हेतु भी उन्होंने हल्का कर्मचारी को जांच का निर्देश दिया. मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष तारानंद सिंह, राजस्व कर्मचारी पंकज कुमार, संजय कुमार, शान कुमार, मुखिया विनोद कुमार दास उर्फ मुन्ना, सरपंच शकील परवेज अहमद, रघुवंशनगर ओपी अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, पूर्व सरपंच राजेश पासवान आदि मौजूद थे. अंचलाधिकारी श्री कुमार ने बताया कि प्रखंड में वर्षों का लंबित जमीनी विवाद को जनता दरबार में सहजता से निष्पादित किया जा रहा है. फोटो: 10 पूर्णिया 13परिचय- जनता दरबार में उपस्थित अधिकारी एवं अन्य