जर्जर पुल कभी भी हो सकता है ध्वस्त
जर्जर पुल कभी भी हो सकता है ध्वस्त बैसा. प्रखंड क्षेत्र की कनफलिया पंचायत के लोग जर्जर पुल के सहारे आवागमन को मजबूर हैं.वर्षों पूर्व पलसबाड़ी नदी पर बना पुल अब जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पहुंच चुका है. गौरतलब है कि इस पुल के सहारे पंचायत के पलसबाड़ी, बौलान, अभयपुर आदि गांव के लगभग 15 हजार […]
जर्जर पुल कभी भी हो सकता है ध्वस्त बैसा. प्रखंड क्षेत्र की कनफलिया पंचायत के लोग जर्जर पुल के सहारे आवागमन को मजबूर हैं.वर्षों पूर्व पलसबाड़ी नदी पर बना पुल अब जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पहुंच चुका है. गौरतलब है कि इस पुल के सहारे पंचायत के पलसबाड़ी, बौलान, अभयपुर आदि गांव के लगभग 15 हजार से अधिक की आबादी का आवागमन होता है.ग्रामीणों की मानें तो जर्जर पुल पर लोग जान जोखिम में डाल कर पार होते हैं. ग्रामीणों द्वारा समस्याओं के बाबत कई बार अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधि तक गुहार लगायी गयी.लेकिन नतीजा अब तक सिफर ही रहा है. पलसबाड़ी निवासी मो जहांगीर बताते हैं कि यह पुल कभी भी ध्वस्त हो सकता है. वही मो हसनैन के अनुसार पुल जर्जर होने के कारण सबसे अधिक परेशानी किसानों को झेलनी उठानी पड़ रही है. समस्या यह है कि भारी वाहन इस पुल से पार नहीं हो सकता है और बाहर से व्यवसायी भी आने से कतराते हैं. ऐसे में यहां के किसानों को बाजार का लाभ नहीं मिल पाता है और बिचौलिये पर निर्भर रहना पड़ता है. पंचायत के मुखिया तबीबुरर्हमान के अनुसार पंचायत में पुल के अलावा कईअन्य समस्याएं भी है जिससे अधिकारी वाकिफ हैं लेकिन समस्या समाधान का प्रयास नाकाफी है. फोटो: 10 पूर्णिया 2परिचय-जर्जर पुल