पूर्णिया : शनिवार को मां पंचा देवी स्टोन अस्पताल के समीप ऑटो पलटने की घटना के मृतक युवक की शिनाख्त हो गयी है. मृत युवक फेरी लगा कर कंबल व चादर बेचने का काम करता था. वह उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के खाला पार मुहल्ला निवासी स्व हसन का पुत्र जाहिद बताया जाता है. प्रभात खबर की पहल पर मृतक जाहिद के जेब से मिले मोबाइल से उसकी पहचान हो पायी तथा साथी फेरी वालों को उसकी मौत की सूचना दी गयी.
गौरतलब है कि शनिवार को लाइन बाजार स्थित मां पंचा देवी स्टोन अस्पताल के सामने डिवाइडर से टकरा कर ऑटो पलट गया था. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी थी. पुलिस ने लाश को शिनाख्त के लिए सदर अस्पताल में छोड़ दिया था. लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो पा रही थी. प्रभात खबर की पहल पर रविवार को अस्पताल के स्वीपर ने अस्पताल के गार्डो के समक्ष मृतक के जेब की तलाशी ली तो जेब से एक मोबाइल मिला,
जिसका स्वीच ऑफ था. उस मोबाइल से सिम निकाल कर गार्ड ने उसके संपर्क के एक नंबर पर डायल किया तो वह पूर्णिया में फेरी कर कंबल बेचने वाले साथी का नंबर निकला. गार्ड की सूचना पर उसके साथी तुरंत सदर अस्पताल पहुंच कर उसकी पहचान मुजफ्फर नगर के खाला पार मुहल्ला निवासी मो जाहिद के रूप में की. मृतक के सहयोगी शव के पोस्टमार्टम के बाद शव को लेकर मुजफ्फर नगर के लिए प्रस्थान कर गये.