सुरेश के शागिर्द मानव तस्करी में सक्रिय

पूर्णिया : जिस्मफरोशी के बाजार में चर्चित सुरेश नट जैसे कई सरगना पूर्णिया के देह मंडियों में कारोबार कर रहे हैं. सुरेश नट का गुलाबबाग के लखनझड़ी, कब्रिस्तान टोला एवं कटिहार मोड़ के निकट घोषपाड़ा से पुराना कनेक्शन रहा है. एक ओर जहां कुछ वर्षों में स्थानीय स्तर पर कब्रिस्तान टोला की मुन्नी खातून उसकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2016 1:50 AM

पूर्णिया : जिस्मफरोशी के बाजार में चर्चित सुरेश नट जैसे कई सरगना पूर्णिया के देह मंडियों में कारोबार कर रहे हैं. सुरेश नट का गुलाबबाग के लखनझड़ी, कब्रिस्तान टोला एवं कटिहार मोड़ के निकट घोषपाड़ा से पुराना कनेक्शन रहा है. एक ओर जहां कुछ वर्षों में स्थानीय स्तर पर कब्रिस्तान टोला की मुन्नी खातून उसकी बहन गुड्डी खातून एवं भाई आजाद से सुरेश नट के कनेक्शन की बात से इनकार नहीं किया जा सकता है,

वहीं घोषपाड़ा में रह रहा मो नसीम, मो किताउद्दीन, मो अलाउद्दीन उर्फ फंटुस, आसमा खातून, मो रूस्तम, मो अकबर और मो फिरोज का भी तीर जुड़ा रहा है. घोषपाड़ा के उक्त चार लोग वर्ष 1996 से घोषपाड़ा में कटिहार-पूर्णिया मार्ग के किनारे घर बना कर रह रहा है. ये सभी सुरेश नट के मूल निवास बेगूसराय के बखड़ी के रहने वाले हैं.

इन लोगों ने सुरेश नट के साथ मिल कर जिस्म फरोशी के धंधे में करोड़ों की संपत्ति अर्जित किये.जानकार सूत्र बताते हैं कि इन लोगों का सीतामढ़ी, मोतिहारी, बेगूसराय, भागलपुर, छपरा और मुजफ्फरपुर के देह मंडियों से जिस्म फरोशी का कारोबार चल रहा है.

सुरेश व शार्गिदों के हैं गहरे नेटवर्क : गुलाबबाग के लखनझड़ी, कब्रिस्तान टोला, सोनौली स्थित मुजरापट्टी कटिहार मोड़ का घोषपाड़ा, हरदा बाजार, रौटा बाजार, बनमनखी बाजार स्थित देह मंडी मानव व्यापार का सुरक्षित अड्डा बना हुआ है.
यहां कई बार बाहर से लाकर बेची गयी लड़कियों को लेकर छापेमारी की गयी और बरामदगी में पुलिस को सफलता मिली है. स्थानीय स्तर पर स्वयंसेवी संस्था टीप इंडिया प्रोजेक्ट द्वारा भी गायब लड़कियों की खोजबीन में सराहनीय कार्य किया गया है.
05 अगस्त 2012 को दरभंगा से गायब एक मासूम लड़की को पुलिस ने लखनझड़ी से बरामद किया. इस मामले में मुन्नी खातून व उसका भाई आजाद आरोपी बनाया गया था. इसी दौरान सुपौल के सरायगढ़ से लाकर बेची गयी एक लड़की को रौटा बाजार के देह मंडी में पुलिस ने बरामद किया.

Next Article

Exit mobile version