मछली व्यवसायी से ” 80 हजार की लूट

केनगर थाना क्षेत्र के िकशनपुर आदिवासी टोला व भोकराहा कल्वट के बीच की घटना केनगर/पूिर्णया : इंडिका सवार करीब आधा दर्जन अज्ञात अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर रानीगंज थाना क्षेत्र के रानीगंज बाजार निवासी एक ऑटो चालक एवं तीन मछली व्यवसायी से 80 हजार रुपये लूट लिये .घटना रविवार अहले सुबह थाना क्षेत्र के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2016 1:51 AM

केनगर थाना क्षेत्र के िकशनपुर आदिवासी टोला व भोकराहा कल्वट के बीच की घटना

केनगर/पूिर्णया : इंडिका सवार करीब आधा दर्जन अज्ञात अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर रानीगंज थाना क्षेत्र के रानीगंज बाजार निवासी एक ऑटो चालक एवं तीन मछली व्यवसायी से 80 हजार रुपये लूट लिये .घटना रविवार अहले सुबह थाना क्षेत्र के किशनपुर आदिवासीटोला और भोकराहा कल्वर्ट के बीच केनगर – चंपानगर पक्की सड़क पर घटित हुई. सूचना पर स्थानीय थाना पुलिस दल बल घटना स्थल पहुंची. बताया जाता है कि पीाड़त व्यापारी प्राथमिकी दर्ज कराने थाना नही पहुंचे तथा घटना स्थल से ही रानीगंज लौट गये.
मछली व्यापारी धर्मेन्द्र मुखिया ने बताया कि अपराधियों ने उनसे 42 हजार रुपये छिन लिया तथा चरित्र मुखिया से 30 हजार ,गोपालमुखिया से चार हजार 500 , जितेंद्र मुखिया से 1000 एवं टेम्पो चालक मुकेश यादव से दो हजार 500 रुपये लूट लिये . जितेंद्र मुखिया ने बताया कि हर रोज की तरह वे तीनों ऑटो से मछली खरीदने पूर्णियां जा रहे थे . पूर्व से घात लगाये इंडिका सवार हथियारबंद बदमाशों ने बीच सड़क पर कार खड़ा कर उनके ऑटो को रोक लिया तथा लूट को अंजाम देने के बाद केनगर चौक की ओर भाग निकला. हालांकि घटना की आधिकारिक पुष्टि नही हो पायी है .

Next Article

Exit mobile version