मेगा चिकित्सा शिविर में 700 लोगों की जांच कर दी गयी मुफ्त दवा

मेगा चिकित्सा शिविर

By Prabhat Khabar News Desk | July 14, 2024 6:45 PM

वार्ड नंबर 46 में निःशुल्क एकदिवसीय मेगा चिकित्सा शिविर का आयोजन

पूर्णिया. महापौर विभा कुमारी एवं समाजसेवी जितेन्द्र यादव के सौजन्य से रविवार को नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 46, बेगमबाद मध्य विद्यालय उत्तरी पोखरिया परिसर में सुबह 10 बजे से शाम तक निःशुल्क मेगा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. इसमें लगभग 700 लोगों की जांच कर चिकित्सकीय सलाह एवं दवाई उपलब्ध करायी गयी. कार्यक्रम में न केवल विशेषज्ञ डाक्टरों द्वारा मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गयी बल्कि उन्हें महापौर विभा कुमारी एवं समाजसेवी जितेंद्र यादव के सौजन्य से आवश्यकता के अनुसार निःशुल्क दवा भी उपलब्ध करायी गयी. इसके अलावा जिन गंभीर मरीजों की पहचान उक्त शिविर में हुई उन्हें महापौर विभा कुमारी एवं समाजसेवी जितेंद्र यादव द्वारा आगे के इलाज में यथासंभव मदद मुहैया कराने का आश्वासन दिया गया. इस मौके पर मुख्य रूप से वार्ड पार्षद प्रतिनिधि बहादुर यादव, अजय साह, चंदन भगत, अनिल उरांव, विजय उरांव, मुरारी झा, कुणाल श्रीवास्तव, राकेश राय, पप्पू पासवान, पंकज सिंह, संजय सिंह, मुकेश भगत, लालू जी, दिलीप चौधरी, प्रकाश ठाकुर, गोविंद साह, फूलो चौधरी, रमन मास्टर, अविनाश जी, शिवशंकर पंडित, धीरज पुगलिया,अमन जायसवाल. पंकज नायक आदि भी मौजूद थे.

महापौर ने किया शिविर का उद्घाटन

इससे पहले शिविर का उद्घाटन महापौर विभा कुमारी, समाजसेवी जितेंद्र यादव, जदयू महानगर अध्यक्ष श्रीप्रसाद महतो, दर्द रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कुशल, फिजीशियन डा. कृष्ण मोहन कुमार, सर्जन डॉ. शशिनंदन कुमार, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. निधि रानी, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. राजीव कुमार, बच्चा रोग विशेषज्ञ डॉ. बीएल महतो, ईएनटी स्पेशलिस्ट डॉ. शमशीर, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. मोनिका, वार्ड पार्षद प्रदीप जायसवाल, अमित कुमार सोनी, स्वपन घोष, राकेश कुमार आदि ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर किया. शिविर में लगभग 700 मरीजों का निःशुल्क उपचार कर दवाई दी गयी.

जरूरत पड़ी तो गंभीर रोगियों का कराया जायेगा इलाज

महापौर विभा कुमारी ने कहा कि यह शिविर निश्चित रूप से फलदायक साबित होगा ऐसी उम्मीद है. समाजसेवी जितेंद्र यादव ने कहा कि जो मरीज यहां आए उन्हें जरूरत पड़ने पर अगले एक माह तक मुफ्त में सद्भावना अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा इलाज किया जायेगा. इसके अलावा अगर उन्हें किसी जांच की जरूरत होगी तो उसी अस्पताल में 50 फीसदी छूट पर उस मरीज का जांच-पड़ताल भी होगा.

फोटो-14 पूर्णिया 16- मेगा चिकित्सा शिविर का उद्घाटन करती महापौर एवं अन्य

17- शिविर में जांच कराने पहुंचे लोग

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version