profilePicture

बीइपी के अभियंता पर लूट-खसोट का आरोप

बीइपी के अभियंता पर लूट-खसोट का आरोप पूर्णिया. बिहार शिक्षा परियोजना के सहायक अभियंता मनोज कुमार एवं कनीय अभियंता रौशन कुमार पर विद्यालय भवन निर्माण से लेकर नया भवन आवंटित करने में रुपये के बंदरबांट का आरोप लगाया गया है. विभाग के तकनीकी पर्यवेक्षक अरुणेश कुमार दास के अनुसार उक्त दोनों अभियंता की ओर से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2016 7:03 PM

बीइपी के अभियंता पर लूट-खसोट का आरोप पूर्णिया. बिहार शिक्षा परियोजना के सहायक अभियंता मनोज कुमार एवं कनीय अभियंता रौशन कुमार पर विद्यालय भवन निर्माण से लेकर नया भवन आवंटित करने में रुपये के बंदरबांट का आरोप लगाया गया है. विभाग के तकनीकी पर्यवेक्षक अरुणेश कुमार दास के अनुसार उक्त दोनों अभियंता की ओर से उन्हें झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल भेज दिया. सोमवार को एसपी कार्यालय पहुंचे तकनीकी पर्यवेक्षक श्री दास ने आवेदन देकर न्याय की फरियाद की है. दिये आवेदन में कहा है कि डेढ़ वर्ष से उनके की ओर से जितने विद्यालय भवन का निर्माण कार्य करवाया गया था, उसका अंतिम मापी पुस्तिका का संधारण बगैर उनके जानकारी का करवा लिया और उन्हें पर्यवेक्षण शुल्क से वंचित रखा गया. जबकि उन्हें सरकार की ओर से पर्यवेक्षण शुल्क ही वेतन स्वरूप दिया जाता है. कहा कि उनके की ओर से इसका विरोध करने के बाद कनीय अभियंता रौशन कुमार ने 03 दिसंबर 2014 को धमदाहा थाना में कांड संख्या 325/14 झूठे आरोप के तहत दर्ज करवाया और उन्हें जेल जानी पड़ी. उन्होंने कहा कि उक्त दोनों के विरुद्ध आवाज उठाने पर प्रताडि़त किया जाता है. अभियंताओं के रवैये के कारण जिला में परियोजना का लगभग 86 करोड़ रुपये का समायोजन नहंी हो सका है.

Next Article

Exit mobile version