बासगीत भूमि परचा का वितरण
बासगीत भूमि परचा का वितरण बैसा. अंचलाधिकारी विजय शंकर सिंह की अध्यक्षता में बासगीत भूमि परचा वितरण समारोह का रविवार को आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मद्य निषेध एवं निबंधन मंत्री अब्दुल जलील मस्तान द्वारा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आसियानी पंचायत के 31 महादलित परिवारों के बीच 5 डिसमील बासगीत भूमि पर्चा का वितरण […]
बासगीत भूमि परचा का वितरण बैसा. अंचलाधिकारी विजय शंकर सिंह की अध्यक्षता में बासगीत भूमि परचा वितरण समारोह का रविवार को आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मद्य निषेध एवं निबंधन मंत्री अब्दुल जलील मस्तान द्वारा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आसियानी पंचायत के 31 महादलित परिवारों के बीच 5 डिसमील बासगीत भूमि पर्चा का वितरण किया गया. जिसे पाकर लाभुकों में खुशी दिखाई दी. इस मौके पर मंत्री श्री मस्तान ने कहा कि सरकार की यह नीति है कि सबों को रहने का ठिकाना मिले. जो लोग अभी भी बासगीत भूमि से वंचित हैं उन्हें प्रक्रिया पूरी कर बासगीत परचा उपलब्ध कराया जायेगा. कहा कि बासगीत भूमि उपलब्ध होने से सरकारी योजनाओं का भी लाभ मिल सकेगा और लोग समृद्ध हो सकेंगे. फोटो: 11 पूर्णिया 1परिचय-लाभुकों के साथ मंत्री जलील मस्तान