ठंड ने लिया यू-टर्न, कहीं खुशी तो कहीं बना परेशानी का सबब

ठंड ने लिया यू-टर्न, कहीं खुशी तो कहीं बना परेशानी का सबब पूर्णिया. ठंड ने एक बार फिर यू टर्न लिया है. दो दिन पहले चली पछिया हवा ने वातावरण को सर्द बना दिया है. सोमवार को कोहरे का असर यह रहा कि समूचा शहर देर तक उसके आगोश में रहा. कोहरे की चादर में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2016 7:19 PM

ठंड ने लिया यू-टर्न, कहीं खुशी तो कहीं बना परेशानी का सबब पूर्णिया. ठंड ने एक बार फिर यू टर्न लिया है. दो दिन पहले चली पछिया हवा ने वातावरण को सर्द बना दिया है. सोमवार को कोहरे का असर यह रहा कि समूचा शहर देर तक उसके आगोश में रहा. कोहरे की चादर में फंस कर सड़कों पर वाहनों की रफ्तार ने दम तोड़ दिया. शहरवासी कोहरे और ठंड के कारण घरों में दुबके रहे. हालांकि मौसम विभाग ने दो दिन पहले ही ठंड बढ़ने की सूचना जारी कर दिया था. सोमवार को जहां पारा अधिकतम 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 09 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, वहीं मंगलवार को अधिकतम 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 09 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. वहीं बुधवार को थोड़ी राहत मिलेगी और अधिकतम 24 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम 10 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं. मौसम में हुई बदलाव से जहां बाजार, स्कूल, यातायात के साथ आम आदमी की परेशानी बढ़ी है, वहीं गेहूं की खेती करने वाले किसानों के चेहरे पर खुशी दिखने लगी है. जबकि कोहरे की स्थिति को देखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव करते हुए, कई लंबी दूरी की ट्रेन को रद्द कर दिया है. स्कूली बच्चों की बढ़ी मुश्किलें सुबह में बढ़ी कोहरे के साथ ठंड के कारण स्कूली बच्चों की मुश्किलें बढ़ गयी है. हालांकि कई निजी विद्यालयों ने समय में बदलाव किया गया है. लेकिन पिछले दो-तीन दिनों से अचानक बढ़ी ठंड और धुंध के कारण मुश्किलें भी बढ़ गयी है. सोमवार की देर सुबह तक कोहरे के बने रहने के कारण स्कूल बस के साथ दो पहिया वाहनों से स्कूल जाने वाले बच्चों को भय और ठंड के साये में सफर करना पड़ा. अभिभावक भी सड़कों पर बच्चों के साथ ठंड को कोसते नजर आये. बाजार पर दिखा असर धुंध के कारण कृषि व आर्थिक बाजार खासा प्रभावित हुआ. हाइवे से लेकर अन्य सड़कों पर गाडि़यों की लंबी कतार सोमवार को नहीं दिखी. कारण यह था कि धुंध के कारण लंबी दूरी की मालवाहक गाडि़यां मंडी नहीं पहुंच पायी. अलबत्ता खरीद-फरोख्त का कारोबार प्रभावित हुआ. इतना ही नहीं मंडी के अनाज कारोबारियों की मानें तो मंडी से अनाज लेकर अन्य प्रदेशों में जाने वाली मालवाहक वाहन चालक भी अब कतराने लगे हैं. जिसके कारण बाजार प्रभावित होने लगा है. सोमवार को ठंड का असर यह रहा कि लोग धूप की प्रतीक्षा में परेशान रहे. घर से बाहर निकलने वालों ने गर्म कपड़ों को प्राथमिकता दी. दिन के 11 बजे के बाद धूप खिली, लेकिन शाम ढलते ही ठंड बढ़ती चली गयी. ट्रेन व बस सेवा हुई प्रभावित बढ़ते कोहरे को देखते हुए रेलवे ने सीमांचल एक्सप्रेस सहित कटिहार से दिल्ली और अन्य प्रदेशों तक चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. उपलब्ध जानकारी अनुसार सीमांचल एक्सप्रेस सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को जोगबनी से नहीं खुलेगी. वहीं कटिहार से खुलने वाली कैपिटल एवं आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेनों के साप्ताहिक चार्ट पर संशोधन किया जाता है. बताया जाता है कि करीब एक दर्जन ट्रेनों को कोहरे के कारण रद्द किया गया है, जो 28 जनवरी तक लागू रहेगा. कोहरे के आगे सोमवार को रफ्तार ने दम तोड़ दिया. रांची, पटना, मुजफ्फर नगर, जमशेदपुर, सिलीगुड़ी, कोलकाता आदि से पूर्णिया आने वाली बसें भी धुंध के कहर से अपने रफ्तार को बचा न सकी. धुंध की चादर में लिपटी सड़कों पर रेंगती गाडि़यां तीन से चार घंटे विलंब से अपने मंजिल पर पहुंची. बढ़ी ठंड तो गेहूं किसानों को मिली राहत ठंड के साथ कोहरे के मोटी परत के गिरने से ग्रामीण इलाकों में खुशियों का माहौल है. दरअसल खेतों में लगी गेहूं की फसल को शीत की परतों से होने वाले फायदे को खुशियों का कारण बताया जा रहा है. जानकारों की मानें तो इस वर्ष बरसात की कमी के कारण जमीन में नमी नहीं है. पूस का महीना बीतने चला, लेकिन ठंड अब आया है. जिस तरह कोहरे के साथ ठंड लौटा है, ऐसे में गेहूं की फसल को फायदा होने की उम्मीद है. टिप्पणी ठंड के साथ शीत के अधिक पड़ने से गेहूं के फसल पर इसका सीधा प्रभाव पड़ता है. ठंड के कारण गेहूं में कल्लो की संख्या बढ़ जाती है. इससे गेहूं की बालियों में बढ़ोतरी होती है, जो बेहतर और उत्तम पैदावार के लिए फायदेमंद है. डा अभिषेक प्रसाद सिंह, उद्यान वैज्ञानिक, जलालगढ़ फोटो:- 11 पूर्णिया 04 परिचय:- कोहरे से घिरा वातावरण

Next Article

Exit mobile version