यातायात नियमों के प्रति जागरूकता से कम होगी दुर्घटनाएं : डीटीओ

यातायात नियमों के प्रति जागरूकता से कम होगी दुर्घटनाएं : डीटीओ पूर्णिया. सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत सोमवार को जिला परिवहन कार्यालय से डीटीओ अनिल कुमार की अध्यक्षता में जागरूकता रैली निकाली गयी. इस दौरान अधिकारी सहित परिवहन कार्यालय के कर्मियों ने सड़क सुरक्षा को लेकर नारे लगाये. हाथों में बैनर लिए कर्मियों ने लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2016 7:19 PM

यातायात नियमों के प्रति जागरूकता से कम होगी दुर्घटनाएं : डीटीओ पूर्णिया. सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत सोमवार को जिला परिवहन कार्यालय से डीटीओ अनिल कुमार की अध्यक्षता में जागरूकता रैली निकाली गयी. इस दौरान अधिकारी सहित परिवहन कार्यालय के कर्मियों ने सड़क सुरक्षा को लेकर नारे लगाये. हाथों में बैनर लिए कर्मियों ने लोगों से यातायात नियमों के अनुपालन का अनुरोध किया. डीटीओ श्री कुमार ने बताया कि 10 जनवरी से 16 जनवरी तक सरकार द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. इसके तहत सभी सरकारी विद्यालय व कार्यालयों से यातायात नियमों को लेकर जागरूकता रैली निकाली जायेगी. उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं की मूल वजह लोगों में यातायात नियमों का अभाव है. लोग नियमों के प्रति जागरूक होंगे और इसका अनुपालन करेंगे तो दुर्घटनाएं काफी हद तक कम की जा सकती हैं. डीडीओ ने बताया कि अभियान तक जिला मुख्यालय में भी लोगों से यातायात नियमों के अनुपालन की अपील की जायेगी. बावजूद लोगों में सुधार नहीं हुआ तो जुर्माना भी किया जायेगा. उन्होंने यातायात के विभिन्न नियमों की भी जानकारी दी. साथ ही सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के उपाय भी बताये. जागरूकता रैली के दौरान आम लोगों को भी इससे संबंधित पर्चा का वितरण किया गया. जिला परिवहन कार्यालय से आरंभ हुई रैली का समापन गिरजा चौक के समीप हुआ. इस दौरान आरएन साव चौक पर भी अधिकारियों ने लोगों को यातायात नियमों से अवगत कराया. मौके पर मोटर यान निरीक्षक पार्थ सारथी, यातायात निरीक्षक रवीश कुमार, प्रवर्तन अवर निरीक्षक शैलेंद्र कुमार, अनीश कुमार सहित कार्यालय कर्मी मौजूद थे. फोटो : 11 पूर्णिया 19परिचय : रैली में शामिल डीटीओ व अन्य

Next Article

Exit mobile version