चचरी के सहारे बंधी है पांच हजार की आबादी
चचरी के सहारे बंधी है पांच हजार की आबादी मीरगंज. थाना क्षेत्र के हथियादीरा जाने वाली मार्ग में वर्षों से कोसी नदी के ऊपर चचरी बना कर लोग आवागमन को मजबूर हैं. बरसात के समय इस क्षेत्र के लोगों को गांव से बाहर निकलना एवं बाहर के लोगों को गांव आने में लगभग 05 किलोमीटर […]
चचरी के सहारे बंधी है पांच हजार की आबादी मीरगंज. थाना क्षेत्र के हथियादीरा जाने वाली मार्ग में वर्षों से कोसी नदी के ऊपर चचरी बना कर लोग आवागमन को मजबूर हैं. बरसात के समय इस क्षेत्र के लोगों को गांव से बाहर निकलना एवं बाहर के लोगों को गांव आने में लगभग 05 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती है. इस मार्ग में जो गांव बसे हुए हैं, वहां लगभग 5000 की आबादी रहती है. बगल के दमैली घाट में बिजली और सड़क सब कुछ नदारद है. स्थानीय लोगों की मानें तो आजादी के बाद आज तक इस इलाके में विकास की कोई पहल नहीं हुई है. गांव के पूर्व मुखिया बल्लो सिंह, गौरी शंकर सिंह, कामेश्वर सिंह, श्याम कुमार सिंह, सत्येंद्र सिंह, संजय हासदा, उपेंद्र मुनी, रामचंद्र राय ने बताया कि जनप्रतिनिधियों से भी इस बाबत गुहार लगायी गयी, लेकिन कोई नतीजा सामने नहीं आया. फोटो:- 11 पूर्णिया 24परिचय:- चचरी पुल