कसबा बनेगा नजीर, डीबीटी योजना यहां लेगी मूर्त रूप पूर्णिया. सरकार की योजना अगर ठीक-ठाक पटरी पर दौड़ती रही, तो जिले का कसबा प्रखंड देश के मानचित्र पर नजर आयेगा जहां खाद्यान्न मामले में डीबीटी योजना मूर्त रूप ग्रहण करेगी. जानकारी अनुसार यह योजना देश के संघ शासित राज्यों में दो जगहों पर लागू है, जबकि राज्यों में कसबा पहला प्रखंड होगा जहां डीबीटी योजना की जमीनी परीक्षा होगी. कसबा में गरीबों को कल्याण कारी योजनाओं की सब्सिडी राशि बैंक के खाते में देने की कवायद तेज हो गयी है.खाद्य आपूर्ति विभाग पीडीएस दुकान दारों के माध्यम से उपभोक्ताओं के आधार कार्ड,बैंक खाता आदि आवश्यक दस्तावेज जमा ले रही है.सरकार इस कल्याणकारी योजना का शुभारंभ अप्रैल से करना चाह रही है.इस योजना के कसबा में सफल होने के बाद ही सरकार पूरे राज्य में लागू करेगी.इस योजना के चालू होने से गरीबों के निबाले की लूट-खसोट में रोक लगेगी.क्या है डीबीटी योजना डीबीटी(डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर ) योजना कोई नयी योजना नहीं है. पूर्व में एलपीजी के उपभोक्ताओं को बैंक खाता एवं आधार कार्ड के माध्यम से जोड़कर सब्सिडी की राशि सीधे उसके बैंक खाते भेजने की योजना सफल हो चुकी है.चूंकि यह गरीबों की रोटी की सवाल है, इसलिए सरकार एलपीजी की भांति पीडीएस के उपभोक्ताओं को भी डीबीटी योजना से जोड़ने की रणनीति तय कर चुकी है. इस योजना से जुड़ते ही उपभोक्ताओं के खाते में सब्सिडी राशि जमा होने लगेगी. यह ठीक उसी तरह काम करेगा जैसे गैस के मामले में उपभोक्ता को लाभ मिलता है. यह दस्तावेज है आवश्यक इस कल्याणकारी योजना से जुड़ने के लिए प्र्रखंड के 73 पीडीएस दुकानदारों के माध्यम से आधार कार्ड,राशन कार्ड,पासबुककी छायाप्रति दस्तावेज लेने का काम जारी है.इन दस्तावेजों को विभाग के माध्यम से खाद्य मंत्रालय भेजे जाने की प्रक्रिया शुरू की गयी है. यह प्रयास राज्य में पूर्णिया जिले के कसबा प्रखंड में प्रयोग के तौर पर किया जा रहा है. डीबीटी योजना से जुड़ने हेतु उपभोक्ताओं की भीड़ पीडीएस दुकानों में देखने को मिल रही है.वहीं दूसरी ओर जिन लोगों का आधार कार्ड अब तक नहीं बन पाया है.वे लोग भी आधार कार्ड बनाने के लिए प्रखंड कार्यालय में जमा हो रहे हैं.लूट पर लगेगा विरामइस योजना के लागू हो जाने से जन वितरण प्रणाली के उपभोक्ता पीडीएस दूकानदारों की मनमानी एवं लूट खसोट क शिकार नहीं हो पायेंगे.प्रति उपभोक्ता सब्सिडी राशि प्रति किलो औसतन बैंक के खाते में जमा हो जायेगा.उपभोक्ता शेष राशि मिला कर गुणवत्ता युक्त अनाज का आंनद ले सकेंगे.फिलहाल उपभोक्ता पीडीएस दुकानदारों की मर्जी के मुताबिक निम्न गुणवत्तायुक्त चावल लेने को विवश होते हैं. इसके अलावा डीलरों द्वारा वजन में घालमेल की शिकायत भी मिलती रही है. योजना से 35 हजार उपभोक्ता जुड़ेंंगे कसबा में कुल जनवितरण उपभोक्ताओं की संख्या 34 हजार 988है.इस योजना में नये उपभोक्ताओं के भी जुड़ने की संभावना है.विभाग इस योजना का लाभ अप्रैल माह से देने के लिए प्रतिबद्ध है.इतने कम समय में शत-प्रतिशत उपभोक्ताओं को इस योजना से जोड़ना विभाग के लिए चुनौतीपूर्ण है. डीएम पहुंचे कसबा, लिया जायजा मंगलवार को डीएम पंकज कुमार पाल ने प्रखंड के पंचायतों में चल रहे डीबीटी योजना को मूर्त रूप देने की कवायद का स्थलीय जांच किया. इस बाबत उन्होंने बीडीओ को कई आवश्यक दिशा -निर्देश दिये. डीएम श्री पाल ने डीबीटी योजना के लक्ष्य पूर्ति पर बल देते हुए निर्धारित समय में सभी औपचारिकता पूरी करने का निर्देश दिया. जांच में डीडी सी रामा शंकर ,एसडीएम रवींद्र नाथ प्रसाद सिंह ,सीओ अमर कुमार वर्मा समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे. टिप्पणी कसबा में डीबीटी योजना से उपभोक्ताओं को जोड़ने का काम जोर-शोर से चल रहा है.उपभोक्ताओं को इस योजना का लाभ अप्रैल माह से देने का लक्ष्य है.अजय कुमार ठाकुर,जिला आपूर्ति पदाधिकारी,पूर्णियाफोटो: 12 पूर्णिया 1-पीडीएस दुकान में मौजूद उपभोक्ता 2-कसबा में डीबीटी योजना की समीक्षा करते डीएम पंकज कुमार पाल
BREAKING NEWS
कसबा बनेगा नजीर, डीबीटी योजना यहां लेगी मूर्त रूप
कसबा बनेगा नजीर, डीबीटी योजना यहां लेगी मूर्त रूप पूर्णिया. सरकार की योजना अगर ठीक-ठाक पटरी पर दौड़ती रही, तो जिले का कसबा प्रखंड देश के मानचित्र पर नजर आयेगा जहां खाद्यान्न मामले में डीबीटी योजना मूर्त रूप ग्रहण करेगी. जानकारी अनुसार यह योजना देश के संघ शासित राज्यों में दो जगहों पर लागू है, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement