फॉर्म भरने से वंचित छात्रों ने फिर किया प्राचार्य का घेराव

फॉर्म भरने से वंचित छात्रों ने फिर किया प्राचार्य का घेराव पूर्णिया. कॉलेज प्रबंधन और विश्वविद्यालय के बीच के पचड़े फंसे पूर्णिया कॉलेज के करीब 150 छात्रों को आखिरकार कुछ राहत मिलने की उम्मीद जगी है. दरअसल कॉलेज में वर्ष 2014 में डिग्री पार्ट-01 में नामांकन लेने वाले 150 से अधिक छात्रों को अब तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2016 6:38 PM

फॉर्म भरने से वंचित छात्रों ने फिर किया प्राचार्य का घेराव पूर्णिया. कॉलेज प्रबंधन और विश्वविद्यालय के बीच के पचड़े फंसे पूर्णिया कॉलेज के करीब 150 छात्रों को आखिरकार कुछ राहत मिलने की उम्मीद जगी है. दरअसल कॉलेज में वर्ष 2014 में डिग्री पार्ट-01 में नामांकन लेने वाले 150 से अधिक छात्रों को अब तक पंजियन कार्ड उपलब्ध नहीं कराया गया है. जबकि शैक्षणिक सत्र पूर्व से ही एक वर्ष की देरी से चल रहा है. विश्वविद्यालय द्वारा वर्ष 2015 में सत्र की परीक्षा ससमय आयोजित नहीं की गयी. बुधवार को कॉलेज में बिना विलंब शुल्क के परीक्षा फॉर्म भरने की आखिरी तिथि निर्धारित थी. लिहाजा फॉर्म भरने से वंचित छात्रों ने प्राचार्य डा संजीव कुमार का घेराव कर उनसे समस्या के समाधान की अपील की. छात्र नेता राजेश यादव के नेतृत्व में पहुंचे छात्रों ने प्राचार्य को अपनी समस्या बतायी तथा उनसे सहयोग की अपील की. छात्रों ने कहा कि पूर्व से ही सत्र देरी से चलने के कारण उनका एक वर्ष बर्बाद चला गया है. वही इस बार भी परीक्षा से वंचित रहने पर उनका दो साल बर्बाद हो जायेगा. छात्रों ने प्राचार्य से विश्वविद्यालय प्रबंधन से संपर्क कर समस्या का समाधान निकालने की मांग की. गौरतलब है कि मामले को लेकर पूर्व में ही कॉलेज के एक लिपिक अवधेश कुमार सिंह को कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में निष्कासित किया जा चुका है. छात्रों की मांग को गंभीरता से सुनने के पश्चात प्राचार्य डा संजीव कुमार ने उचित सहयोग का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि ऐसे छात्रों के लिए 21 जनवरी को फॉर्म भरने की विशेष व्यवस्था की जायेगी. उन्होंने कहा कि वे छात्रों की समस्याओं से अवगत हैं और इस बाबत लगातार विश्वविद्यालय प्रबंधन के संपर्क में हैं. मौके पर नवनीत सिंह, नदीम रजा, रवींद्र यादव, प्रयाग कुमार, अर्जुन कुमार, अंकित कुमार, सूरज सिंह, कन्हैया सिंह, प्रयाग कुमार, अनिल राय, छोटू सिंह, चंदन पासवान, अभिषेक यादव आदि मौजूद थे. गौरतलब है कि इससे पूर्व 06 जनवरी को भी छात्रों ने प्राचार्य का घेराव कर अपनी समस्याएं सुनायी थी. साथ ही 146 छात्रों ने अलग-अलग आवेदन भी जमा कराये थे. फोटो : 13 पूर्णिया 10परिचय : प्राचार्य का घेराव करते छात्र

Next Article

Exit mobile version