मामूली विवाद में मारपीट, दो घायल
मामूली विवाद में मारपीट, दो घायल रूपौली. मोहनपुर बाजार में मंगलवार को गलत चूड़ा कुट दिये जाने के कारण मील मालिक और ग्राहक में मारपीट हो गयी. इसमें दो लोग बुरी तरह जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों को रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है. जानकारी अनुसार […]
मामूली विवाद में मारपीट, दो घायल रूपौली. मोहनपुर बाजार में मंगलवार को गलत चूड़ा कुट दिये जाने के कारण मील मालिक और ग्राहक में मारपीट हो गयी. इसमें दो लोग बुरी तरह जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों को रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है. जानकारी अनुसार मोहनपुर बाजार स्थित भोपाल मंडल के चूड़ा मिल में फेकन टोला निवासी पिंटू यादव चूड़ा कुटाने गये थे. पिंटू का कहना था कि मिल मालिक द्वारा चूड़ा सही तरीके से नहीं कुटा गया. मुआवजा मांगने पर मिल मालिक व उसके नौकर सुबोध मंडल ने तू-तू मैं-मैं शुरू कर दी और दोनों पक्षों में मारपीट हो गयी. मारपीट में सुबोध व पिंटू घायल हो गये. दोनों शिकायत के लिए मोहनपुर ओपी पहुंचे, जहां से दोनों को पहले ईलाज कराने की सलाह दी गयी. ओपी अध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.