आरसीसी की चार्जर्स पर 56 रनों से जीत

आरसीसी की चार्जर्स पर 56 रनों से जीत पूर्णिया. डीसीए के तत्वावधान में डीएसए मैदान में आयोजित 36वें जिला क्रिकेट लीग के पांचवें मैच में बुधवार को आरसीसी पुलिस लाइन ने चार्जर्स क्रिकेट क्लब को 56 रनों से पराजित कर दिया. टॉस जीत कर आरसीसी के कप्तान विजय कुमार ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2016 7:41 PM

आरसीसी की चार्जर्स पर 56 रनों से जीत पूर्णिया. डीसीए के तत्वावधान में डीएसए मैदान में आयोजित 36वें जिला क्रिकेट लीग के पांचवें मैच में बुधवार को आरसीसी पुलिस लाइन ने चार्जर्स क्रिकेट क्लब को 56 रनों से पराजित कर दिया. टॉस जीत कर आरसीसी के कप्तान विजय कुमार ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया. निर्धारित ओवर में आरसीसी ने 142 रन बनाये. सानू ने 19, चंदन ने 17, सत्यम ने 15 व कुंदन ने 11 रनों का योगदान दिया. वहीं टीम को 27 अतिरिक्त रन प्राप्त हुए. चार्जर्स के गेंदबाज 04 ओवर में 24 रन देकर 03 तथा विशाल लने 4 ओवर में 27 रन व राजेश ने 18 रन देकर 02-02 विकेट प्राप्त किये. लक्ष्य का पीछा करने हुए चार्जर्स की टीम 18. 5 ओवर में 86 रनों के योग पर ऑल आउट हो गयी. बल्लेबाज राजेश ने 26, विशाल ने 14 व शिवम ने 12 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा टीम को 09 अतिरिक्त रन प्राप्त हुए. आरसीसी के गेंदबाज विजय ने 04 ओवर में 23 रन तथा प्रदीप ने 19 रन देकर 03-03 बल्लेबाजों को चलता किया. वहीं कुंदन ने 05 गेंदों में 02 रन देकर 02 विकेट झटके. मैच के निर्णायक शिवाशीष चक्रवर्ती व राहुल सिंह तथा स्कोरर संजय कुमार थे. वही दिन के दूसरे मैच में सीमांचल स्पोर्टस ने इपीसीसी को 26 रनों से पराजित किया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए सीमांचल स्पोर्टस ने 109 रन बनाये. जिसमें बल्लेबाज मनीष ने 27 रनों का योगदान दिया. इपीसीसी के गेंदबाज मुस्तफा ने 03 विकेट हासिल किये. लक्ष्य का पीछा करते हुए इपीसी की टीम 83 रनों पर ऑल आउट हो गयी. इस प्रकार उसे 26 रनों से यह मैच गंवाना पड़ा.

Next Article

Exit mobile version